Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर दो दिनों से 0.22 फीसद पर स्थिर है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में 63 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शुक्रवार को कोरोना के 141 नए मामले आए। वहीं 136 मरीज ठीक हुए हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 06:10 PM (IST)
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 36 हजार 670 मामले आ चुके हैं।

नई दिल्ली, रणविजय सिंह। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर दो दिनों से 0.22 फीसद पर स्थिर है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में 63 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शुक्रवार को कोरोना के 141 नए मामले आए। वहीं, 136 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गई। 

तीन दिन में कोरोना से सात मरीजों की मौत

पिछले तीन दिन में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले नौ फरवरी को दिल्ली में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। इसके बाद 10 फरवरी को दो मरीजों व 11 फरवरी को दो मरीजों की मौत हो गई थी।

अब तक कुल छह लाख 24 हजार 728 मरीज ठीक हो चुके

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 36 हजार 670 मामले आ चुके हैं। जिसमें से छह लाख 24 हजार 728 मरीज ठीक हो चुके हैं। लिहाजा, मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 फीसद है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,889 हो गई है। इस वजह से कोरोना से मृत्यु दर 1.71 फीसद है। मौजूदा समय में 1053 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 481 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 10 व कोविड हेल्थ सेंटर में एक मरीज भर्ती है। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 415 से बढ़कर 420 हो गई है।

24 घंटे में 63,022 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 14 लाख 51 हजार 114 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63,022 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 0.22 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

98 कंटेनमेंट जोन हुए संक्रमण मुक्त घोषित

दिल्ली में एक दिन में 98 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित कर दिए गए। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 844 से घटकर 746 रह गई है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी