दिल्ली-NCR में इस कंपनी से जुड़े दफ्तरों और आवासीय परिसरों में CBI की छापेमारी

सीबीआइ ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़े कार्यालयों और आवासीय परिसरों में छापेमारी की।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 07:19 PM (IST)
दिल्ली-NCR में इस कंपनी से जुड़े दफ्तरों और आवासीय परिसरों में CBI की छापेमारी
दिल्ली-NCR में इस कंपनी से जुड़े दफ्तरों और आवासीय परिसरों में CBI की छापेमारी
 नई दिल्ली, एएनआइ। सीबीआइ ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़े कार्यालयों और आवासीय परिसरों में छापेमारी की। ये छापेमारी चंडीगढ़, कोलकाता और उड़ीसा में भी की गई।

भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक और प्रमोटर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी से दिनभर होती रही। बता दें कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

बता दें कि भूषण स्टील पर विभिन्न बैंकों का 48,100 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। मार्च में टाटा ग्र्रूप की कंपनी टाटा स्टील ने दावा किया था कि इंसॉल्वेंसी व बैंक्रप्सी कोड (आइबीसी) के तहत भूषण स्टील के अधिग्रहण के उसके प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। आइबीसी यानी दिवालिया कानून आने के बाद 12 बड़े एनपीए डिफॉल्टर कंपनियों पर दिवालिया प्रक्रिया शुरू की गई थी।
 

chat bot
आपका साथी