अब दिल्ली में गरमाया कब्रिस्तान का मुद्दा, पूर्व सीएम के बेटे ने उठाए कई सवाल

दिल्ली में अतिक्रमण कर बेशकीमती सरकारी जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान के निर्माण का मुद्दा फिर गरमा गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 12:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 12:48 PM (IST)
अब दिल्ली में गरमाया कब्रिस्तान का मुद्दा, पूर्व सीएम के बेटे ने उठाए कई सवाल
अब दिल्ली में गरमाया कब्रिस्तान का मुद्दा, पूर्व सीएम के बेटे ने उठाए कई सवाल

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में अतिक्रमण कर बेशकीमती सरकारी जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान के निर्माण का मुद्दा फिर गरमा गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट (West Delhi Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में बने कब्रिस्तान को लेकर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस तरह के अतिक्रमण को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत भी लिखा है।

वहीं, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा- 'मंदिरों और गुरुद्वारों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आवंटित जमानों पर फ्लोर एरिया रेश्यो (Floor area ratio) के आधार पर होता है। ऐसे में सरकारी जमीनों पर मस्जिदों और कब्रिस्तान का निर्माण कैसे किया जा रहा है? सवालिया लहजे में  उन्होंने पूछा कि उत्तम नगर में विपिन गार्डन में कब्रिस्तान बनाया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा कौन दे रहा है?'

   

यहां पर बता दें कि विपिन गार्डन की जमीन पर कब्रिस्तान बहुत पुराने समय से है। अब जबकि कब्रिस्तान को विकसित किया जा रहा है, तो लोग विरोध पर उतर आए हैं। लोग कब्रिस्तान का विरोध कर रहे हैं वह बाहर से आए हुए हैं। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी