FREE Vaccination in Delhi: दिल्ली के पत्रकारों के लिए बड़ी खबर, आज से फ्री में लगवा सकेंगे कोरोना का टीका

FREE Vaccination in Delhi सोमवार को टीकाकरण केंद्र पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मीडिया कर्मियों के लिए लंबे समय से मांग हो रही है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोग भी यहां पर कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 03:22 PM (IST)
FREE Vaccination in Delhi: दिल्ली के पत्रकारों के लिए बड़ी खबर, आज से फ्री में लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
FREE Vaccination in Delhi: दिल्ली के पत्रकारों के लिए बड़ी खबर, आज से फ्री में लगवा सकेंगे कोरोना का टीका

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के हजारों पत्रकारों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार से  प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के लिए टीकाकरण केंद्र शुरू किया है। इसके लिए शुरुआती चरण में आइटीओ के पास एक स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया है, जहां पर मीडियाकर्मी वैक्सीन लगवा सकेंगे। सोमवार को टीकाकरण केंद्र पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मीडिया कर्मियों के लिए लंबे समय से मांग हो रही है। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लोग भी यहां पर कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली सरकार ने प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों  को मुफ्त में कोरोना टीका लगाने का फैसला किया था। तब कहा गया था कि पत्रकारों को टीका उन्हीं के दफ्तर में लगेगा और सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। वहीं, इस कड़ी में आइटीओ के पास टीकाकरण शुरू किया है।

यहां पर बता दें कि भारतीय प्रेस परिषद ने पिछले महीने केंद्र और राज्य सरकारों से एक बार फिर आग्रह किया था कि पत्रकारों को भी ‘कोरोना योद्धा’ की श्रेणी में शामिल किया जाए और उनको बीमा की सुविधा भी दी जाए।

इतना ही नहीं, प्रेस परिषद ने ओडिशा, बिहार और मध्य प्रदेश की सरकारों की सराहना की थी, जिन्होंने पत्रकारों को ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ की श्रेणी में शामिल करने और वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी 5 मई को घोषणा की थी कि पत्रकारों और उनके परिवारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद योगी सरकार ने इसके लिए इंतजाम भी किए हैं।

chat bot
आपका साथी