...तो क्या केजरीवाल के खुुलासे से राजनीति में आ जाएगा भूचाल, पढ़ें खबर

दिल्ली सरकार विधानसभा में एक ऐसे मामले से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। जो राजनीति में भूचाल ला सकता है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 09:01 AM (IST)
...तो क्या केजरीवाल के खुुलासे से राजनीति में आ जाएगा भूचाल, पढ़ें खबर

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार विधानसभा में एक ऐसे मामले से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। जो राजनीति में भूचाल ला सकता है। हालांकि दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सरकार का कहना है कि इसके लिए 30 सितंबर तक का इंतजार करना होगा।

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने संकेत दिए है कि दिल्ली विधानसभा के सत्र में बड़े मामले से पर्दा उठाया जाएगा। मंगलवार को उन्होंने कहा कि इस सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बड़े मामले से पर्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि फिर देखते है कि कौन-कौन चैनल इसे चलाने की हिम्मत दिखाता है।

केजरीवाल ने खुले दिल से की सुषमा की तारीफ, विश्वास ने बताया 'भारतीय शेरनी'

सूत्रों की मानें तो सत्र के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के नेताओ से संबंधित कोई प्रकरण सामने आ सकता है या सीडी जारी की जा सकती है। यहां बता दें कि इससे पहले 'आप' सरकार गुजरात को लेकर एक पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ आरोप लगा चुकी है। वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड में अवैध रूप से चल रहे कोठों के मामले में एक नेता के शामिल होने की बात कही थी। यह नेता कौन है इस पर पर्दा अब तक नहीं उठा है।

हवाला के मामले में घिरे सत्येंद्र जैन ने बचाव में क्या कहा, पढ़ें खबर

chat bot
आपका साथी