23 मई के बाद DU में एडमिशन, जानें- कैसे भरेंगे एडमिशन फार्म

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लालायित छात्र-छात्राओं को 23 मई तक इंतजार करना होगा। इसके बाद ही एप्‍लीकेशन फार्म की घोषणा होगी।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 01:26 PM (IST)
23 मई के बाद DU में एडमिशन, जानें- कैसे भरेंगे एडमिशन फार्म
23 मई के बाद DU में एडमिशन, जानें- कैसे भरेंगे एडमिशन फार्म

नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एप्‍लीकेशन फार्म 20 मई को आने की उम्‍मीद थी। स्‍टूडेंट्स वेलफेयर के डीन प्रोफेसर राजीव गुप्‍ता ने बताया कि लोकसभा चुनावों का परिणाम 23 मई को आने के बाद ही डीयू की ओर से फॉर्म जारी किए जाएंगे। उन्‍होंने यह भी बताया कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया अलग-अलग होगी।

कुछ कोर्सेज जैसे बिजनेस इकोनॉमिक्‍स, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन, बी.टेक आदि के लिए प्रवेश परिक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।

ऐसे पूरी करें रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया

- अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए http://du.ac.in/ug-ad.html लिंक और पोस्‍टग्रेजुएट एडमिशन के लिए http://du.ac.in/pg-ad.html लिंक को खोलें।

- डीयू रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘न्‍यू एप्‍लीकेंट साइनअप’ पर क्‍लिक करें।

- क्रिएट न्‍यू अकाउंट पेज पर सभी आवश्‍यक विवरण भरें।

- अपनी इमेल आइडी और मोबाइल नंबर डालें।

- सिक्‍योरिटी सवाल और इसके जवाब को सेलेक्‍ट करें।

- फिर पासवर्ड बनाएं। इसके बाद रजिस्‍टर ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।

- आपके पास कंफर्मेशन नोटिफिकेशन आ जाएगा।

रजिस्‍ट्रेशन के बाद एप्‍लीकेशन फार्म

- होमपेज पर सेक्‍शन 1 में व्‍यक्‍तिगत जानकारियां डालें।

- इसके बाद अकेडमिक विवरण भरें।

- यदि कंडिडेट मेरिट आधारित कोर्स चाहता है तो उसके लिए ऑप्‍शन होंगे।

- यदि प्रवेश परीक्षा आधारित अपने मनचाहे विषयों को चुनते हैं तो आपको परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा जहां आप अपनी सुविधानुसार चुनाव करेंगे।

- अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्‍ताक्षर, दसवीं और बारहवीं के रिजल्‍ट अपलोड करने होंगे।

- बारी आती है भुगतान की। आप क्रेडिट, डेबिट, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई में से किसी एक के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

- शुल्‍क का भुगतान करने के बाद एप्‍लीकेशन का प्रिंट आउट लिया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी