Agnipath Violence: बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुईं रद, देखें सूची

सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार व उड़ीसा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रविवार को रद करना दिया गया है। इससे बिहार जाने वाले वाले रेल यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री स्टेशन पर ही इंतजार करते दिखे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jun 2022 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2022 10:03 PM (IST)
Agnipath Violence: बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुईं रद, देखें सूची
बिहार में बवाल से ट्रेने रद, यात्री हुए परेशान।

नई दिल्ली [आशीष सिंह]। अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें प्रदर्शनकारी बसों व ट्रेनों को निशाना बनाकर आग के हवाले कर रहे हैं। जिससे कई ट्रेनें रद व देरी से चल रही हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार व उड़ीसा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रविवार को रद करना दिया गया है। इससे बिहार जाने वाले वाले रेल यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री स्टेशन पर ही इंतजार करते दिखे।

यात्रियों ने बताया कि बिहार जाने वाली ट्रेने या तो देरी से चल रही है और अधिकतर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। यात्रियों ने प्रदर्शकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाना जायज नहीं ठहराया जा सकता है। नई दिल्ली से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस, दरंभगा एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने रद कर दी गई हैं।

स्टेशन के अंदर यात्रियों को ट्रेन को नुकसान पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई करने की उद्योषणा चल रही थी। वहीं, यात्रियों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को लेकर सर्तक किया जा रहा था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने आए सुनील साजन ने बताया कि वह दो दिनों से बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सभी ट्रेनें रद कर दी गई हैं। वह कहते हैं कि किसी दूसरी ट्रेन से गोरखपुर जाना होगा, वहां से बस से आगे जाना होगा।

इसी तरह मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वह आठ घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे, लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि परिवार को देखने अचानक गांव जाना है।कोई भी प्रदर्शन हो वह शांतिपूर्वक किए जाने चाहिए।इस समय प्रदर्शकारी देश की संपत्ति को ही नुकसान पहुंचाया जा रहे हैं, जिससे आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं, बिहार से दिल्ली परीक्षा देने के आए दिलीप ने कहा कि बिहार जाना था, लेकिन जिस ट्रेन से जाना था वह रद कर दी गई है। अब कब ट्रेन चलेगी इसकी जानकारी भी नहीं मिल रही है। परिवार भी साथ में है, जिससे समझ नहीं आ रहा कहां जाएं है।

chat bot
आपका साथी