Delhi University: डीयू के SOL में अगले महीने से शुरू होंगे दाखिले, ये बदलाव करने की तैयारी

Delhi University एसओएल पहली बार पाठ्यक्रमों में दाखिले संबंधी योग्यता बदलेगा। इस बार बीए प्रोग्राम और राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता पास रहेगा। कोई भी छात्र जिसने 12वीं की परीक्षा पास की है वह दाखिले के लिए आवेदन कर सकेगा।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2022 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2022 03:32 PM (IST)
Delhi University: डीयू के SOL में अगले महीने से शुरू होंगे दाखिले, ये बदलाव करने की तैयारी
Delhi University: इस बार रेगुलर पाठ्यक्रमों में सीयूईटी से दाखिले हो रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में अगले महीने से दाखिले शुरू होंगे। एसओएल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि तीन अगस्त को अकादमिक परिषद की बैठक है, जिसमें दाखिले पर निर्णय लिया जाएगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त मध्य से दाखिले की दौड़ शुरू होगी। दाखिला नियमों में भी बदलाव किया गया है।

बोर्ड परिणाम आने के बाद शुरू होंगे दाखिले: एसओएल प्रशासन की मानें तो 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद दाखिले शुरू होंगे। एसओएल में सीबीएसई के सर्वाधिक छात्र दाखिला लेते हैं। आमतौर पर हर साल डीयू रेगुलर के साथ ही एसओएल के दाखिले होते थे। इस बार रेगुलर पाठ्यक्रमों में सीयूईटी से दाखिले हो रहे हैं। इसलिए एसओएल के दाखिले में विलंब होगा। दाखिला प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी, ताकि छात्रों को पूरा मौका मिले। हालांकि अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है।

केवल पास होने से मिलेगा दाखिला: एसओएल पहली बार पाठ्यक्रमों में दाखिले संबंधी योग्यता बदलेगा। इस बार बीए प्रोग्राम और राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता पास रहेगा। कोई भी छात्र जिसने 12वीं की परीक्षा पास की है, वह दाखिले के लिए आवेदन कर सकेगा। आनर्स पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता अभी तय नहीं हुई है। एसओएल प्रशासन की मानें तो बैठकों का दौर जारी है। 

14 विभागों में स्नातक के छह पाठ्यक्रम

एसओएल में हिंदी, अंग्रेजी, कामर्स, अर्थशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन विभाग समेत कुल 14 विभाग हैं। इन विभागों के अधीन छह स्नातक पाठ्यक्रम संचालित होते हैं, जिसमें बीए प्रोग्राम, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीए अंग्रेजी आनर्स, बीए राजनीति विज्ञान है। स्नातकोत्तर की बात करें तो एमए राजनीति विज्ञान, एमकाम, एमए संस्कृत पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।

नियमित कालेजों की तरह चलती हैं कक्षाएं

नियमित कालेजों की तरह ही एसओएल भी अपने पंजीकृत छात्रों के लिए कक्षाएं संचालित करता है। निर्धारित दिनों में कक्षाएं संचालित की जाती हैं। छात्रों को पाठ्य सामग्री भी दी जाती है। कोरोना काल में पाठ्य सामग्री आनलाइन दी जाने लगी। एसओएल की वेबसाइट पर विभिन्न पाठ्यक्रमों का लिंक दिया हुआ है, जहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी