यूपी के ग्रेटर नोएडा में अडानी समूह 2500 एकड़ में बनाएगा लॉजिस्टिक हब

लॉजिस्टिक हब को सीधे पोर्ट से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 10:50 AM (IST)
यूपी के ग्रेटर नोएडा में अडानी समूह 2500 एकड़ में बनाएगा लॉजिस्टिक हब
यूपी के ग्रेटर नोएडा में अडानी समूह 2500 एकड़ में बनाएगा लॉजिस्टिक हब

नोएडा (जेएनएन)। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अडानी समूह लॉजिस्टिक हब विकसित करेगा। पहले इसके लिए समूह ने 1400 एकड़ जमीन मांगी थी। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण में हुई बैठक में समूह ने इसे बढ़ाकर 2500 एकड़ कर दिया और लॉजिस्टिक हब बनाने पर सहमति भी बन गई। लॉजिस्टिक हब को सीधे पोर्ट से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

चोला रेलवे स्टेशन से रेलवे ट्रैक बिछाकर लॉजिस्टिक हब को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अडानी समूह विश्वविद्यालय भी स्थापित करेगा। प्राधिकरण ने जमीन आवंटन के लिए दस फीसद धनराशि जमा कराने का पत्र भी बैठक में मौजूद समूह के प्रतिनिधि को सौंपा।

लखनऊ में हुए निवेश सम्मेलन में अडानी समूह ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लॉजिस्टिक हब व विश्वविद्यालय के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया था। प्राधिकरण कार्यालय में समूह के नॉर्थ इंडिया प्रमुख आनंद सिंह, जीएम लॉजिस्टिक पवन मित्तल आदि के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह के साथ बैठक कर लॉजिस्टिक हब को विकसित करने पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए प्राधिकरण की योजना से लेकर क्षेत्र की कनेक्टिविटी की जानकारी ली। रेलवे, जेवर हवाई अड्डा, कनेक्टिविटी के लिए भविष्य में बनने वाले मार्ग, एक्सप्रेस वे आदि की जानकारी प्राधिकरण अधिकारियों ने दी।

बैठक में 2500 एकड़ पर लॉजिस्टिक हब बनाने को लेकर सहमति बनी। यह जमीन सेक्टर 10,11 व 12 में आवंटित की जाएगी। वहीं तीन सौ एकड़ में विश्व विद्यालय स्थापित होगा। यह विश्व विद्यालय विदेशी साझेदारी के तहत बनेगा। बैठक के बाद समूह के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

सीईओ यमुना प्राधिकरण डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक हब के लिए 2500 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। अडानी समूह को जमीन आवंटन के लिए दस फीसद धनराशि का मांग पत्र दे दिया गया है।

chat bot
आपका साथी