दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आरोपित गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 11:00 AM (IST)
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपित की पहचान बाबू के रूप में हुई है। उस पर लूटपाट और चोरी के अलग-अलग थानों में 20 मामले दर्ज हैं। आरोपित की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। 

इससे पहले गांधीनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

ज्वेलर का कर्मचारी दो किलो सोना लेकर हुआ फरार

उधर, करोलबाग इलाके में सोना कारोबारी का कर्मचारी दो किलो सोना लेकर फरार हो गया। लॉकडाउन से पहले वह सोना दूसरे राज्यों के ग्राहकों को देने निकला था। कारोबारी जब भी कर्मचारी को फोन करते तो वह लॉकडाउन में फंसे होने का झांसा देता था। करीब तीन महीने बाद भी वह दिल्ली नहीं आया। आरोपित ने कारोबारी का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

इसके बाद कारोबारी रजत कनोड़िया ने इसकी शिकायत करोल बाग थाने में की। पुलिस ने कर्मचारी मनोज गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सिपाही ने दबोचे दो मोबाइल लुटेरे

अजमेरी गेट के पास गश्त कर रहे कमला मार्केट थाने के सिपाही ने दो लुटेरों को पकड़ा है। आरोपितों की पहचान सदर बाजार के मोतीखान निवासी संदीप और सुमित के रूप में हुई है। दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि सोमवार को बीट कांस्टेबल महेश गश्त पर था। उन्होंने अजमेरी गेट की तरफ से भागते हुए दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। महेश दोनों को लेकर थाने पहुंचा। इसी दौरान उनके पास से मिले मोबाइल पर कॉल आई।बात करने वाले ने बताया कि उसका मोबाइल कुछ देर पहले ही लूटा गया है।

chat bot
आपका साथी