आगरा कैनाल पर बनेगा नया पुल, लाखों वाहन चालकों को होगा फायदा, यूपी सिंचाई विभाग करेगा निर्माण

अधिकारी ने बताया कि पुल के लिए पर्याप्त जगह है। पुल बन जाने के बाद इसके आसपास सड़क निकालने के लिए भी जगह है जिस पर अभी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पुल बनने के बाद विभाग अपनी जगह से अतिक्रमण हटवाएगा ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 09:36 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 09:36 AM (IST)
आगरा कैनाल पर बनेगा नया पुल, लाखों वाहन चालकों को होगा फायदा, यूपी सिंचाई विभाग करेगा निर्माण
18 माह रखी गई है पुल का काम पूरा कर लेने की समय सीमा, एनएचएआइ ने दिया फंड।

नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। मदनपुर खादर के लोगों की आगरा कैनाल पर नया पुल बनाने की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। यहां पर पुल बनाने का काम शुरू हाे गया है। यह पुल बन जाने से मदनपुर खादर, आली, सरिता विहार, जैतपुर, मीठापुर, अर्पण विहार, मोलड़बंद आदि इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा।

अभी यहां पर जो पुल है वह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और जर्जर हो गया है। इससे आने-जाने पर हादसे की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने इसे बंद करने का प्रयास भी किया लेकिन आवागमन के लिए कोई दूसरा विकल्प न होने कारण इसे बंद नहीं किया जा सका।

इसलिए इलाके के लोग जान जोखिम में डालकर पुराने पुल से आते-जाते हैं। नया पुल बनाने के लिए 18 माह की समय सीमा रखी गई है। इस पुल के बन जाने से लोगों की आवागमन की समस्या का समाधान हो जाएगा।

चार लेन का बन रहा है पुल

यूपी सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने बताया कि यातायात के भारी दबाव को देखते हुए यह पुल चार लेन का बनाया जा रहा है। आने-जाने के लिए दो-दो लेन होंगी। इस पुल के लिए एनएचएआइ ने फंड दिया है। वहीं, इसका निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुल के लिए पर्याप्त जगह है। पुल बन जाने के बाद इसके आसपास सड़क निकालने के लिए भी जगह है जिस पर अभी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पुल बनने के बाद विभाग अपनी जगह से अतिक्रमण हटवाएगा ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।

मदनपुर खादर गांव में बढ़ेगी जाम की समस्या

यह पुल बन जाने से इलाके के लाखों लोगों को जहां आवागमन में आराम हो जाएगा वहीं, मदनपुर खादर गांव के लोगों की समस्या कुछ बढ़ भी सकती है। गांव के लोगों का कहना है कि अभी पुराना पुल होने के कारण इस मार्ग को प्राथमिकता नहीं देते हैं। लेकिन नया पुल जाने से जैतपुर व कालिंदी कुंज समेत आसपास के इलाकों के लोग शार्टकट के रूप में गांव के अंदर के रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। इससे गांव के अंदर अचानक यातायात बढ़ जाने व जाम लगने की समस्या बढ़ सकती है।

chat bot
आपका साथी