जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह आसान करेगी 38 km लंबी लिंक रोड, पढ़ें- किसको होगा फायदा

2020-21 में जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। ऐसे में यहां यातायात कई गुना बढ़ सकता है। ऐसे में यह लिंक रोड जेवर एयरपोर्ट व एक्सप्रेस-वे के लिए संजीवनी का काम करेगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 01:20 PM (IST)
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह आसान करेगी 38 km लंबी लिंक रोड, पढ़ें- किसको होगा फायदा
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह आसान करेगी 38 km लंबी लिंक रोड, पढ़ें- किसको होगा फायदा

नोएडा [कुंदन तिवारी]। नोएडा से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक वाया ग्रेटर नोएडा के लिए प्राधिकरण 35 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण कर रहा है। यह आर्टियल रोड नोएडा यमुना पुश्ता व नोएडा के विकसित सेक्टरों के समानान्तर होते हुए जाएगी और रोड सेक्टर-150 के पास जाकर समाप्त होगी। यह सड़क नोएडा से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सुगम यातायात प्रदान करेगी, साथ ही इसे यमुना पर बन चुके सामान्नर पुल के साथ भी जोड़ा जाएगा। काम की गति से प्रतीत हो रहा है कि इसका उद्घाटन मार्च-2019 में किया जाएगा। 

इस सड़क से सेक्टर-94, 125, 126, 127, 128, 129, 130 तक अतिरिक्त कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस पर करीब 250 करोड़ रुपये का बजट खर्च हाेगा। इसके अलावा सेक्टर-131, 132, 150, 168 और 151 तक जाएगी।

35 किमी लंबी लिंक रोड का लगभग 30 फीसद निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर पहले ही किया जा चुका है, बाकी प्राधिकरण और किसानों के बीच कानूनी लड़ाई के कारण पूरा नहीं हो सका। इस विवाद को निस्तारित करने का प्रयास नोएडा प्राधिकरण की ओर किया जा रहा है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि हम किसानों के साथ कानूनी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहते हैं और जल्द से जल्द इस सड़क पर काम खत्म करना चाहते हैं। वजह यह है कि इससे मौजूदा ट्रैफिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा फायदा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले यातायात को होगा, जिससे वहां जाम की स्थिति नहीं होगी।

एक अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में करीब एक लाख से ज्यादा वाहन पीक आवर में नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में महामया फ्लाई ओवर व कालिंदी कुंज के पास जाम की स्थिति हो जाती है।

बताते चले कि 2020-21 में जेवर एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। ऐसे में यहां यातायात कई गुना बढ़ सकता है। ऐसे में यह लिंक रोड जेवर एयरपोर्ट व एक्सप्रेस-वे के लिए संजीवनी का काम करेगी। लिहाजा इस लिंक रोड को एयरपोर्ट शुरू होने से पहले पूरा कर चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।

विजय रावल (वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण) रोड सेक्टर-150 के पास जाकर समाप्त होगी। यह सड़क नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक का सुगम यातायात प्रदान करेगी, साथ ही इसे यमुना पर बन चुके सामान्नर पुल के साथ भी जोड़ा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी