Cyber Crime: 2-2 बीवियों ने छोड़ा तो खोल लिया स्पा सेंटर, 500 कार्ड क्लोन कर निकाल लिए 25 लाख

पुलिस को बताया कि उसने इरफान और एक अफ्रीकी नागरिक से कार्ड क्लोनिंग सीखी। कई बार जेल से अंदर-बाहर होने के बाद राजेश ने द्वारका में एक स्पा खोला।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:37 AM (IST)
Cyber Crime: 2-2 बीवियों ने छोड़ा तो खोल लिया स्पा सेंटर, 500 कार्ड क्लोन कर निकाल लिए 25 लाख
Cyber Crime: 2-2 बीवियों ने छोड़ा तो खोल लिया स्पा सेंटर, 500 कार्ड क्लोन कर निकाल लिए 25 लाख

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एटीएम या डेबिट कार्ड क्लोन कर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले दो शातिर बदमाशों को द्वारका जिला पुलिस के एंटी स्नेचिंग टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राजेश शर्मा उर्फ बबलू (52) और शमशेर उर्फ शेरा (22) के रूप में हुई है। आरोपितों ने पिछले तीन महीने के दौरान करीब 500 कार्ड क्लोन कर करीब 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। राजेश के बारे में जानकारी मिली है कि उसकी इन्हीं आदतों के चलते दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों बार उसकी पत्नियां उसको छोड़कर चली गईं।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 वेरीफोन (कार्ड क्लोन करने वाली डिवाइस), 100 क्लोन कार्ड, एक एमएसआर मशीन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित राजेश शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है। उसके खिलाफ पहले से धोखाधड़ी के 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड क्लोन कर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य द्वारका सेक्टर-20 के पास एटीएम से नकदी निकालने वाला है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने आरोपित राजेश शर्मा को द्वारका सेक्टर-20 के पास एक एटीएम से क्लोन कार्ड से नकदी निकालते हुए दबोच लिया। उसके पास से मौके पर 10 क्लोन कार्ड, एक वेरीफोन डाटा सेविंग मशीन बरामद हुई। इसके बाद उनके पास से छह और वेरीफोन मशीन, 90 क्लोन कार्ड और अन्य सामान बरामद हुआ। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने शमशेर को उसके घर द्वारका से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार वेरीफोन मशीन व कई क्लोन कार्ड बरामद किए। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर वारदात को अंजाम देते थे।

अफ्रीकी नागरिक से सीखी कार्ड क्लोनिंग

पुलिस के अनुसार, कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद आरोपित राजेश ने 2000 में शादी की, लेकिन उसकी बुरी आदतों को देखकर पहली पत्नी छोड़कर चली गई। दूसरी शादी करने पर भी ऐसा ही हुआ। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने इरफान और एक अफ्रीकी नागरिक से कार्ड क्लोनिंग सीखी। कई बार जेल से अंदर-बाहर होने के बाद राजेश ने द्वारका में एक स्पा खोला। वहां वह वेरीफोन मशीन की मदद से लोगों के कार्ड का डाटा चोरी कर नया क्लोन कार्ड तैयार कर लोगों के साथ ठगी करने लगा। स्पा में शमशेर भी उसके साथ मिलकर ठगी करता था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

chat bot
आपका साथी