हवन पूजन के साथ हुआ नवरात्र का समापन

यमुनापार में लोगों ने घरों में कन्या पूजन और हवन के साथ नवरात्र का समापन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:18 PM (IST)
हवन पूजन के साथ हुआ नवरात्र का समापन
हवन पूजन के साथ हुआ नवरात्र का समापन

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:

यमुनापार में लोगों ने घरों में कन्या पूजन और हवन के साथ नवरात्र का समापन किया। इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का विशेष रूप से पालन किया। वहीं, मंदिरों में भी कोरोना से बचाव के लिए विशेष प्रबंध के साथ हवन व कन्या पूजन हुआ। यमुना विहार सी आठ स्थित शिव शक्ति मंदिर में रविवार को राम नवमी पर कन्या पूजन और हवन के साथ नवरात्र का समापन किया गया है। इस अवसर पर मंदिर को फूलों व दीयों से सजाया गया था। शाम को देवी अपराजिता और शस्त्र पूजन कर विजय दशमी पर्व भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

पंडित कौशल कुमार पांडेय ने बताया कि अश्विन शुक्ल दशमी को विजय दशमी कहा जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि दशहरा के दिन विजय प्राप्ति के लिए शस्त्र (हथियार) की पूजा अवश्य करें। दशहरा के दिन ही नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने के बाद भगवान राम ने अभिमानी रावण का वध कर के इस संसार को असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हर वर्ष विजय दशमी पर सबसे पहले अपने अंदर से अहंकार रूपी रावण का दहन करना चाहिए और प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए।

--------

श्रीराजमाता मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन शाहदरा गोरखपार्क स्थित श्रीराजमाता झंडेवाला देवी मंदिर में चल रहे 113वें नवरात्र महोत्सव व शक्ति अनुष्ठान के समापन पर भंडारे, कन्या पूजन व भगवती चौकी का आयोजन किया गया। मंदिर के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि कन्या पूजन में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कन्याओं को हलवा व चने के प्रसाद के साथ दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। वहीं, शाम को कोरोना के बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भगवती चौकी का आयोजन हुआ। इसी के साथ राजेश्वरानंद महाराज द्वारा जनकल्याण व विश्व शांति के लिए रखा गया मौनव्रत भी पूरा हुआ। इस अवसर पर ज्वाला पंथ के महंत पुनीत गुलजार व उनके शिष्य कमलजीत कबीर,कृष्णराज पुरोहित ने मातृ गुणगान किया। -----

गरीब कन्याओं को प्रसाद व मास्क देकर मनाया नवमी पर्व

भजनपुरा में केशव फाउंडेशन ने गरीब कन्याओं के साथ नवमी पर्व मनाया। जिसमें कन्याओं को हलवा, पूरी, बिस्कुट, चिप्स दिया गया। साथ ही कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए उन्हें मास्क भी भेंट किए गए। संस्था के संस्थापक लोकेश वर्मा ने बताया कि उनके भांजे केशव ने उन्हें इन कन्याओं को प्रसाद व मास्क देने का उपाय दिया ताकि गरीब लोग भी इस बीमारी से अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर केशव वर्मा, पूर्व महापौर अन्नापूर्णा मिश्रा, विजय बंसल, अवनी जैन, रमन सैनी, योगेंद्र सोलंकी, रचित शर्मा आदि ने भी इस कार्य में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी