नरेला के सरकारी स्कूल में छात्र भिड़े, तीन घायल

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : नरेला के एक सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को छात्रों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 08:40 PM (IST)
नरेला के सरकारी स्कूल में छात्र भिड़े, तीन घायल
नरेला के सरकारी स्कूल में छात्र भिड़े, तीन घायल

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : नरेला के एक सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। इसमें एक दूसरे पर पेपर कटर और ब्लेड से वार किया। इसके चलते तीन छात्र घायल हो गए हैं। इनका नरेला के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला नाबालिगों से जुड़ा है, इसलिए पुलिस कानून विशेषज्ञों से सलाह के आधार पर जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी।

जानकारी के अनुसार नरेला के सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को सुबह प्रार्थना के दौरान सभी छात्र मैदान में जमा थे। आम दिनों की तरह ही प्रार्थना के बाद सभी छात्रों को अपनी क्लास में जाने के लिए कहा गया। 12वीं कक्षा के छात्रों को भी अपनी कक्षा में जाकर अध्यापक के आने की प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया, मगर अध्यापक के आने से पहले ही छात्र आपस में भिड़ गए।

पुलिस के मुताबिक पुलिस की आरंभिक जांच में जो बात सामने आई है उससे पता चला है कि झगड़ा सीट को लेकर शुरू हुआ। एक छात्र दूसरे की सीट पर बैठ गया था। प्रार्थना के बाद जब उस छात्र ने अपनी सीट पर किसी और का बैग देखा तो उसने उठाकर फेंक दिया और वह खुद बैठ गया। इसके बाद अपनी किताब और बैग को जमीन पर देखकर छात्र आग बबूला हो गया और अपशब्द कहने लगा। इस दौरान एक छात्र ने पेपर कटर से हमला कर दिया तो दूसरे ने जेब में रखे ब्लेड से हमला कर दिया। इन्हें बचाने के चक्कर में एक और छात्र भी घायल हो गया। इस घटना में एक छात्र के गले पर, दूसरे की छाती पर और तीसरे के हाथ पर चोट लगी है। इसके बाद शोर सुनकर मौके पर पूरा स्कूल प्रशासन जमा हो गया। तीनों छात्रों को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी