सूची में मिली कमियां , टीकाकरण में हुई परेशानी

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:51 PM (IST)
सूची में मिली कमियां , टीकाकरण में हुई परेशानी
सूची में मिली कमियां , टीकाकरण में हुई परेशानी

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों में अब कमियां उभर कर सामने आ रही हैं। सोमवार को कई स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाने से मना कर दिया, जबकि कुछ का नाम राज्य स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी सूची में दो से तीन बार अंकित था। वहीं कुछ ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों का नाम सूची में था, जिनका शनिवार को टीकाकरण हो चुका है। 100 लाभार्थियों की सूची में से जब ऐसे नामों को हटाया गया तो लाभार्थियों की संख्या घटकर 60 से 70 फीसद रह गई। इसके अलावा जिन स्वास्थ्यकर्मियों का सोमवार को टीकाकरण होना था, उन्हें मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी नहीं मिली थी, ऐसे में उन्हें फोन कर इस बाबत सूचना देनी पड़ी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत है, ऐसे में यह सामान्य बात है। इसमें सुधार करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।ताकि टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़े।

सर्वर डाउन की समस्या रही कम :

शनिवार के मुकाबले सोमवार को सर्वर डाउन की समस्या न के बराबर रही। तकनीकी टीम ने बताया कि शनिवार को टीका लगवाने वाले लाभार्थी की जानकारी के साथ उनकी फोटो अपलोड करने के निर्देश थे। जिसके कारण सर्वर डाउन की समस्या ज्यादा हुई। अधिकारियों ने भी इस बात को महसूस किया, जिसके चलते सोमवार को जारी निर्देश के मुताबिक लाभार्थियों की केवल जानकारी को ही अपलोड किया गया। नतीजा यह था कि शनिवार को जहां टीकाकरण प्रक्रिया की रफ्तार धीमी थी, वहीं सोमवार को काफी तीव्र गति से यह प्रक्रिया चली।

chat bot
आपका साथी