FB प्रोफाइल पर आतंकी साजिद ने लगाई थी JeM सरगना की तस्वीर

साजिद ने करीब दो साल पहले फेसबुक अकाउंट बनाया था। वह ऐसे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था जो भड़काऊ बातें, फोटो व वीडियो पोस्ट करते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 10 May 2016 12:17 PM (IST)
FB प्रोफाइल पर आतंकी साजिद ने लगाई थी JeM सरगना की तस्वीर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दिल्ली मॉड्यूल के आतंकी साजिद, समीर अहमद उर्फ सोनू व शाकिर अंसारी से पूछताछ जारी है। स्पेशल सेल को उनके कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल कॉल डिटेल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। जैश मुखिया मसूद अजहर को साजिद अपना हीरो बताता था।

विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) अरविंद दीप के मुताबिक छह संदिग्धों से भी पूछताछ हो रही है। कभी-कभी रात में उन्हें छोड़ दिया जाता है, फिर नोटिस देकर अगले दिन सुबह बुला लिया जाता है। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में सेल की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

जांच से पता चला है कि साजिद फेसबुक के जरिये राशिद अवाम से जुड़ा था। राशिद जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी है। बताया जा रहा है कि पठानकोट हमले की साजिश में वह भी शामिल था। राशिद के फेसबुक से पठानकोट हमले का हैंडलर कासिब जान भी जुड़ा है।

सेल के सूत्रों के मुताबिक साजिद ने करीब दो साल पहले फेसबुक अकाउंट बनाया था। फेसबुक प्रोफाइल पर उसने जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर की फोटो लगाई थी। फेसबुक के जरिये वह ऐसे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था जो भड़काऊ बातें, फोटो व वीडियो पोस्ट करते थे।

फेसबुक के जरिये वह मौलाना तारीक जमील से जुड़ा। वह भी जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। तारीक जमील के जरिये ही उसे राशिद अवाम के बारे में पता चला था। इसके बाद उसने उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था।

साजिद के प्रोफाइल पर मसूद अजहर की फोटो देखकर राशिद ने उससे पूछा था कि उसने उसकी फोटो क्यों लगाई है। तो साजिद ने कहा था कि वह उसे अपना आदर्श मानता है और उससे मिलना चाहता है। इसके बाद से साजिद व राशिद में चैटिंग के जरिये बातचीत होने लगी।

बाद में राशिद के जरिये उसने अमीर-ए-जान नाम के शख्स से मोबाइल पर बात की। कुछ दिनों के बाद उसने अपना असली परिचय देते हुए बताया कि वह मसूद अजहर का भाई तलहा अजहर है। तलहा ने उसे पाकिस्तान आकर जल्द मिलने के लिए कहा था।

chat bot
आपका साथी