चार दिन में तीन हजार गुमशुदा बच्चों की हुई पहचान

जासं, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा चेहरे की पहचान करने वाले फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 10:55 PM (IST)
चार दिन में तीन हजार गुमशुदा बच्चों की हुई पहचान
चार दिन में तीन हजार गुमशुदा बच्चों की हुई पहचान

जासं, नई दिल्ली :

दिल्ली पुलिस द्वारा चेहरे की पहचान करने वाले फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (एफआरएस) के माध्यम से मात्र चार दिन में तीन हजार गुमशुदा बच्चों की पहचान स्थापित की गई है। पहचान के बाद अब इन बच्चों को उनके परिवार के पास भेजने की प्रकिया पूरी की जा रही है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने परीक्षण के तौर पर इस सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक गैर सरकारी संगठन बचपन बचाओ आदोलन ने इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका डाली थी। जिसके बाद कोर्ट ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सहित दिल्ली पुलिस को एफआरएस का प्रयोग कर गुमशुदा बच्चों की पहचान सिद्ध करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय की ओर से हाई कोर्ट में दिए गए हलफनामे के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने विभिन्न बाल गृहों में रहने वाले करीब 45 हजार गुमशुदा बच्चों पर परीक्षण के तौर पर इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया। इसके माध्यम से छह से 10 अप्रैल के बीच 2930 बच्चों की पहचान की गई।

chat bot
आपका साथी