उपराज्यपाल ने जौनापुर में किया पार्क का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को जौनापुर गांव में दक्षिणी दिल्ली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 11:19 PM (IST)
उपराज्यपाल ने जौनापुर में किया पार्क का उद्घाटन
उपराज्यपाल ने जौनापुर में किया पार्क का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली:

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को जौनापुर गांव में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित दो पार्कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन पार्कों में झूले और उल्लासपूर्ण सवारी के स्थाई साधन होने से बच्चों को फायदा होगा। दोनो पाकरें में ओपन जिम भी लगाए गए हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे किसी को यहां अतिक्रमण न करने दें और न ही पार्क तथा झूलों को तोड़ने दें। उन्होंने एसडीएमसी के आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल से कहा कि वे ऐसे अधिक से अधिक पार्क बनवाएं और दस्तक दे रहे मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करवाएं। इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी, एसडीएमसी के मेयर नरेन्द्र चावला, दक्षिणी जोन की अध्यक्ष तुलसी जोशी, डीएम अमजद टाक, निगम पार्षद वेदपाल, निगम उपायुक्त निधि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि निगम ऐसे 100 पार्क ग्रामसभा की भूमि पर विकसित करेगा। निगम 20 ऐसे पार्क विकसित करेगा जिनमें ओपन जिम तथा झूले भी होंगे। ग्रामसभा की 140 एकड़ भूमि इस काम के लिए उपलब्ध है। जल्द ही नए पार्कों के निकट कम से कम 15 जलाशयों को सक्रिय किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले जौनापुर तालाब को सक्रिय किया जायेगा। दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिये हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। वहीं, निगम का लक्ष्य तीन लाख एलईडी लाइट लगाने, फ्लाईओवरों के नीचे हरित क्षेत्र विकसित करने, अपने भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा बनाने, अतिरिक्त बिजली बचाने और ई-वाहनों का इस्तेमाल कर पेट्रोल डीजल का प्रयोग रोककर प्रदूषण पर लगाम लगाने की योजनाओं पर केन्द्रित है। मेयर नरेन्द्र चावला ने कहा कि लोग पार्क को स्वच्छ रखें और उनका रखरखाव करें। गौरतलब है कि जौनापुर गांव में राजस्व विभाग से मिली 3.33 एकड़ जमीन में से 0.86 एकड़ जमीन पर पार्क बना है। 2700 वर्ग मीटर पर हरियाली विकसित की गई है और 405 पेड़ लगाये गए है।

chat bot
आपका साथी