जल्द करें फसल की निराई-गुड़ाई और नाइट्रोजन का छिड़काव

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बारिश के इस मौसम में किसान अपनी फसलों व सब्जियों में निराई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2017 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2017 08:05 PM (IST)
जल्द करें फसल की निराई-गुड़ाई और नाइट्रोजन का छिड़काव
जल्द करें फसल की निराई-गुड़ाई और नाइट्रोजन का छिड़काव

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बारिश के इस मौसम में किसान अपनी फसलों व सब्जियों में निराई-गुड़ाई का कार्य शीघ्र पूरा करें तथा जरूरत पड़ने पर नाइट्रोजन का छिड़काव भी करें। इस मौसम में धान में पत्ती लपेटक कीट के आने की संभावना रहती है। बचाव के लिए किसान धान के खेत को दो सेंटीमीटर तक पानी से भर दें। दो व्यक्ति खेत के दोनों ओर खड़े होकर एक रस्सी के दोनों सिरों को पकड़ें और इस तरह आगे बढ़ें ताकि रस्सी फसल को छूते हुए पत्ती को झुका दे। इस प्रक्रिया से कीट पानी में झड़कर नीचे गिर जाते हैं। इसके बाद खेत से पानी निकाल दें। यदि कीड़ों का प्रकोप अधिक हो तो कार्बोफ्यूरॉन नामक दवा लेकर छह किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़क दें।

पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान विभाग के वैज्ञानिकों ने किसानों को दी गई सलाह में बताया है कि कीटों की रोकथाम के लिए प्रकाश प्रपंच का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक प्लास्टिक के टब या किसी बड़े बर्तन में पानी और थोड़ा मिट्टी का तेल या थोड़ा रोगोर मिलाकर एक बल्ब जलाकर रात में खेत के बीच में रखे दें। प्रकाश से कीट आकर्षित होकर उसी घोल पर गिरकर खत्म हो जाएंगे। इस तरीके से कई प्रकार के हानिकारक कीटों का नाश होगा। धान की फसल इस समय वानस्पतिक वृद्धि की स्थिति में है, ऐसे में कीटों की निगरानी करें। इस मौसम में किसानों को सलाह है कि यदि टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूलगोभी और पत्तागोभी की पौध तैयार है तो मौसम को मद्देनजर रखते हुए रोपाई करें तथा जल निकास का भी उचित प्रबंध करें।

chat bot
आपका साथी