वाहन चोरी के आरोपित करण- अर्जुन की जोड़ी को पुलिस ने दबोचा

फोटो नंबर 19 यूटीएम 13 जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका व आसपास के इलाकों में चोरी की हाईस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 09:01 PM (IST)
वाहन चोरी के आरोपित करण- अर्जुन की जोड़ी को पुलिस ने दबोचा
वाहन चोरी के आरोपित करण- अर्जुन की जोड़ी को पुलिस ने दबोचा

फोटो नंबर 19 यूटीएम 13 जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका व आसपास के इलाकों में चोरी की हाईस्पीड स्पो‌र्ट्स बाइक पर झपटमारी करने वाले करण-अर्जुन की जोड़ी को द्वारका जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने दबोचने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गौरव उर्फ करण (22) और अश्विनी उर्फ अर्जुन (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की एक स्कूटी, दो स्पो‌र्ट्स बाइक के अलावा एक पिस्टल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपित मौज-मस्ती करने और नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को एएटीएस को सूचना मिली कि दो कुख्यात बदमाश एलबीएस इंस्टीट्यूट से सेक्टर-11 द्वारका की ओर जाने वाले हैं। खबर मिलते ही एसीपी सुंदर ¨सह के निर्देशन व इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने छानबीन शुरू कर दी। इस बीच देर रात पुलिस ने स्कूटी सवार दो बदमाशों को आते हुए देखकर रुकने का इशारा किया। रुकने के बाद आरोपित स्कूटी के कागजात नहीं दिखा पाए। छानबीन के दौरान पता चला कि स्कूटी ¨बदापुर इलाके से चोरी की गई थी। इसके बाद आरोपितों के पास से एक तमंचा, तीन महंगे फोन और दो अन्य बाइक बरामद हुई। दोनों की गिरफ्तारी से आधा दर्जन चोरी और झपटमारी के मामले सुलझे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह चोरी की बाइक से झपटमारी करते थे। बाद में बाइक का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर बेच देते थे। कई बार पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपित दोपहिया वाहन को लावारिस भी छोड़कर फरार हो जाते थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी