कला उत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 09:58 PM (IST)
कला उत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत
कला उत्सव के विजेता हुए पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित कला उत्सव कार्यक्रम के विजेताओं को शनिवार को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष व महिला वर्ग में चार श्रेणियों के विजेताओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे ने पुरस्कृत किया।

कई दिन तक चले कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में शामिल प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शनिवार को घोषित किए गए विजेताओं में से प्रथम को 25 हजार, द्वितीय को 20 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रुपये का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और पदक दिया गया। नृत्य के महिला वर्ग में तेलंगाना की मारगम वैष्णवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर केरल की जेसनया व तीसरे स्थान पर दिल्ली की कश्मवाणी रहीं। नृत्य के पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर तमिलनाडु के धराना बल्लन, दूसरे पर ओडिशा के सूर्यकांत और तीसरे पर हरियाणा के कपिल ¨सह रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पहले स्थान पर दिल्ली की खुशबू शर्मा रहीं। दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की भुवनेश्वरी और तीसरे पर महाराष्ट्र की नीलाक्षी सचिन पवार रही। पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश के पुनीत, दूसरे पर दिल्ली के सचिन और तीसरे पर महाराष्ट्र के आलोक ओमप्रकाश गुप्ता रहे। वाद्य यंत्र बजाने में महिला वर्ग में पहले स्थान पर पंजाब की सितार वादक जसलीन कौर रहीं। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की हरमोनियम बजाने वाली अदिति पोपट और तीसरे स्थान पर दिल्ली की तबला वादक सिया पोटा रहीं। पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर दिल्ली के तबला वादक उजिथ उदय कुमार रहे। दूसरे स्थान पर केरल के अखिल भास्कर और तीसरे स्थान पर हरियाणा के अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। गायन के महिला वर्ग में चंडीगढ़ की हरसिमरनजीत कौर पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर गोवा की सेइ वैष्णो और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की खुशी कुमारी रही। पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर तमिलनाडु के अनिरुद्ध शंकर रहे। दूसरे स्थान पर दिल्ली के रितिक गुप्ता और तीसरे पर मिजोरम केसी वेनलालनुनजीरा रहे।

chat bot
आपका साथी