जीटीबी और जनकपुरी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी होगी प्लाज्मा थेरेपी

जागरण संवाददाता नई दिल्ली प्लाज्मा बैंक बनने के बाद अब दिल्ली सरकार ने अन्य अस्पतालों में भी प्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:53 PM (IST)
जीटीबी और जनकपुरी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी होगी प्लाज्मा थेरेपी
जीटीबी और जनकपुरी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी होगी प्लाज्मा थेरेपी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्लाज्मा बैंक बनने के बाद अब दिल्ली सरकार ने अन्य अस्पतालों में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक अब जीटीबी अस्पताल और जनकपुरी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू होगी।

जीटीबी अस्पताल के निदेशक डॉ. आरएस रौतेला ने बताया कि उन मरीजों का डाटा तैयार किया जा रहा है जो संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और प्लाज्मा दान करने के लिए सहमत हैं। इसके बाद जैसे जरूरत होगी मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दिया जा सकेगा।

दरअसल जीटीबी अस्पताल में पहले से ब्लड बैंक है। यहां प्लाज्मा को रखने की भी व्यवस्था है।

दिल्ली सरकार मरीजों को प्लाज्मा दान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काफी गंभीर है। इस संबंध में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोविड अस्पतालों को निर्देश दिया है कि उनके यहां संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों से इलाज को लेकर प्रतिक्रिया के साथ प्लाज्मा दान को लेकर उनकी राय भी ली जाए।

---

छोटे अस्पतालों ने भी अपनाया

अभी तक बड़े अस्पतालों में ही प्लाज्मा थेरेपी की व्यवस्था शुरू हुई है। लेकिन प्लाज्मा बैंक बनने के बाद छोटे अस्पताल मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दे रहे हैं। कृष्णानगर में स्थित 50 बेड की क्षमता वाले गोयल यूरोलॉजी सेंटर में अब तक तीन मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि इसके लिए हम प्लाज्मा दान करने वाले लोग ढूंढते हैं। इसके बाद उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्लाज्मा बैंक भेजा जाता है और वहां से गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी