एक रुपये किलो में भी नहीं बिका टमाटर

राहुल चौहान पूर्वी दिल्ली गाजीपुर फल व सब्जी मंडी में रविवार को ताजा टमाटर की थोक की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 08:43 PM (IST)
एक रुपये किलो में भी नहीं बिका टमाटर
एक रुपये किलो में भी नहीं बिका टमाटर

राहुल चौहान, पूर्वी दिल्ली: गाजीपुर फल व सब्जी मंडी में रविवार को ताजा टमाटर की थोक कीमत 2 से 4 रुपये प्रति किलो ही रही। साथ ही काफी टमाटर बचने के कारण उसे फेंकना पड़ा। गाजीपुर मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन ग्राहक कम आने के कारण टमाटर बच जाता है। शनिवार को बचे हुए टमाटर को एक रुपये किलो में बेचकर खत्म करने की कोशिश की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी टमाटर बच गया। उसे फेंकना पड़ा। गोस्वामी ने आगे बताया कि रविवार को बचे हुए टमाटर में से तीन टन टमाटर गाजीपुर गौशाला में भेजना पड़ा और ढाई टन टमाटर फेंकना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस समय हरियाण के करनाल और राजस्थान के जयपुर से टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की आवक तो उसी मात्रा में हो रही है जितनी इस समय प्रतिवर्ष होती थी, लेकिन मंडी के आस-पास के इलाकों इंदिरापुरम, खोड़ा, शालीमार गार्डन, मयूर विहार फेस-3 सहित अन्य कई जगहों पर करीब दो महीने से साप्ताहिक बाजार बंद हैं। इसलिए मंडी में थोक की खरीद करने वाले ग्राहकों की संख्या शुरू से ही कम हो गई। बाद में जब मंडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए तो उसके बाद फुटकर ग्राहकों ने भी मंडी आना बंद कर दिया है। अब तो काफी कम संख्या में ग्राहक मंडी पहुंच रहे हैं। इससे मंडी में सारी सब्जियां सस्ती हैं। किसी भी सब्जी के रेट फुटकर में भी 40 रूपये किलो से ज्यादा नहीं हैं। आढ़ती भी कम से कम माल मंगा रहे हैं। इसकी सबसे ज्यादा मार किसानों पर ही पड़ रही है।

गाजीपुर मंडी में सब्जी की दरें (थोक और खुदरा प्रति किलो में) सब्जी थोक दरें खुदरा दरें टमाटर 2 से 4 10 से 15 आलू 14 से 16 18 से 20 प्याज 8 से 10 15 से 20 शिमला मिर्च 5-6 15-20 अर्बी 14-16 30 से 40 तोरई 10-12 15-20 कद्दू 4-5 8-10 लौकी 5-6 10-12 कटहल 15-20 20-30 करेला 10-12 20- 25 तरबूज 5-6 10-15 खरबूज 10-12 20-25 आम 40-45 60-70

chat bot
आपका साथी