पिता ने डांटा तो दिल्ली से भागलपुर चल दिए बुद्दन

पिता की डांट से नाराज होकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी का रहने वाला 12वर्षीय एक बच्चा घर छोड़कर भाग गया। घर से भागने के बाद वह बिहार के भागलपुर पहुंच गया। भागलपुर पहुंचने के बाद बच्चा फिर से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आने वाली ट्रेन में बैठकर लौट आया।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2015 11:18 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2015 12:07 PM (IST)
पिता ने डांटा तो दिल्ली से भागलपुर चल दिए बुद्दन

नई दिल्ली। पिता की डांट से नाराज होकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी का रहने वाला 12वर्षीय एक बच्चा घर छोड़कर भाग गया। घर से भागने के बाद वह बिहार के भागलपुर पहुंच गया। भागलपुर पहुंचने के बाद बच्चा फिर से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आने वाली ट्रेन में बैठकर लौट आया।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लौटने के बाद स्टेशन परिसर में आरपीएफ के जवानों ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरा वाक्या बताया जिसके बाद में बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ें पूरा मामला

12 वर्षीय बुद्दन कुमार अपने परिवार के साथ मकान नंबर 95, ए ब्लॉक, शाहबाद डेयरी इलाके का रहने वाला है। पांच-छह दिन पहले उसके पिता बबलू मंडल ने उसे किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर भाग गया। बच्चे के मुताबिक उसके मामा भागलपुर में रहते हैं। वह उनके पास जाना चाहता था।

मामा के पास जाने के लिए 12 वर्षीय बुद्दन कुमार ने आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ ली थी। लेकिन वहां पहुंचने पर उसे अपने मामा का पता नहीं मिला।

मामा का पता न मिलने के बाद वह दो दिन बाद आनंद विहार की ट्रेन पकड़कर लौट आया। जहां प्लेटफार्म नंबर 2 आरपीएफ जवानों ने उससे पूछताछ की और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी