24 मई को बना रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे कम गर्म दिन के तौर पर दर्ज हुआ मंगलवार

दिल्ली में 24 मई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान बीते पांच साल मेंं सबसे कम रहा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 09:26 PM (IST)
24 मई को बना रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे कम गर्म दिन के तौर पर दर्ज हुआ मंगलवार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर मेंं सोमवार दोपहर से बदले मौसम का असर मंगलवार को भी बरकरार रहा। धूप खिलने के बाद भी 24 मई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान बीते पांच साल मेंं सबसे कम रहा।

दिल्ली-NCR में मौसम की मार, विमान सेवा प्रभावित, एक की मौत

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन हवाओंं की दिशा बदलने से पारा चढ़ना शुरू होगा और सप्ताह के अंत तक 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को प्रदूषण के स्तर मेंं भी गिरावट आई। 28 मई से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। 28, 29 और 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

'उफ ये गर्मी' दिल्ली में जारी हुआ 'ऑरेंज अलर्ट', 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

राजधानी मे मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम (35.6) और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम (23.1) रिकार्ड किया गया। स्काई मैैट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि सोमवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी थी और इसी के प्रभाव से शाम साढ़े पांच बजे तक 0.8 मिलीमीटर और उसके बाद मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राजधानी मे 10.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

दिल्ली में गर्मी का कहर, तपते सूरज से नहीं मिलेगी राहत, गर्म हवाएं करेंगी परेशान

24 मई का तापमान (डिग्री सेल्सियस मेंं)
वर्ष-अधिकतम-न्यूनतम
2011-37-26
2012-42-27
2013-46-30
2014-44-25
2015-45-28

chat bot
आपका साथी