दाखिले के समय छात्रों को जमा करना होगा शपथ पत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कटआफ कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहला कटआफ एक अक्टूबर को जारी होगा। दाखिले के समय छात्रों को पोर्टल पर एक शपथपत्र भरकर जमा करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:23 PM (IST)
दाखिले के समय छात्रों को जमा करना होगा शपथ पत्र
दाखिले के समय छात्रों को जमा करना होगा शपथ पत्र

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने कटआफ कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहला कटआफ एक अक्टूबर को जारी होगा। दाखिले के समय छात्रों को पोर्टल पर एक शपथपत्र भरकर जमा करना होगा। जिसमें छात्र, जमा किए जा रहे दस्तावेजों के सही होने का स्वप्रमाणपत्र देंगे। इस बार दाखिले के लिए अधिकतम चार दिन मिलेंगे। डीयू छात्रों को जाति, आय संबंधी दस्तावेज जमा करने के लिए भी 14 दिन की मोहलत देगा। जमा करना होगा शपथ पत्र दाखिले के समय सभी छात्रों को कालेज में एक शपथ पत्र देना होगा। जिसमें यह लिखा होगा कि उन्होने जो प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड किए हैं या कालेज को भेज रहे हैं, वह पूरी तरह सही हैं। डीयू केंद्रीय स्तर पर शपथ पत्र का प्रारुप तैयार करेगा। दाखिले के समय वेबसाइट पर यह शपथ पत्र छात्रों को दिखेगा। अधिकतम चार दिन पहले व दूसरे कटआफ के तहत दाखिले के लिए छात्रों को तीन-तीन दिन मिलेंगे। एक अक्टूबर को जारी होने वाले पहले कटआफ के तहत छात्र चार से छह अक्टूबर के बीच दाखिला के लिए आवेदन करेंगे। जबकि नौ अक्टूबर को जारी होने वाले दूसरे कटआफ के तहत छात्र 11 से 13 अक्टूबर तक दाखिला लेंगे। वहीं, तीसरे कटआफ के तहत छात्रों को दाखिले के लिए चार दिन का समय मिलेगा। कटआफ 16 अक्टूबर को जारी होगा, छात्र 18 से 21 अक्टूबर तक दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद जारी होने वाले चौथे व पांचवे कटआफ के तहत दाखिला लेने के लिए छात्रों को दो दिन मिलेंगे। स्पेशल कटआफ 25 अक्टूबर को जारी होगा। छात्रों को दाखिले के लिए दो दिन दिए जाएंगे। इसी तरह स्पेशल ड्राइव के लिए भी दो दिन की मोहलत मिलेगी। आनलाइन होंगे मोबाइल नंबर, ईमेल डीयू ने सभी कालेज प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित व्यवस्था करें। कालेजों को दाखिले से जुड़े अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जारी करने को कहा गया है। ताकि छात्र दाखिला संबंधी किसी भी समस्या के लिए शिक्षक से संपर्क कर सकें। डीयू ने कालेजों को वालेंटियर्स रखने की भी सलाह दी थी।

chat bot
आपका साथी