प्रधानमंत्री की एमए की डिग्री भी फर्जी, केजरीवाल ने जताया संदेह!

अरविंद केजरीवाल ने खत में लिखा है, 'अगर उन्होंने बीए ही नहीं किया तो उन्हें एमए में दाखिला कैसे मिल गया।? इससे संदेह पैदा होता है। तब तो एमए की डिग्री भी फर्जी है।'

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:07 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 07:36 AM (IST)
प्रधानमंत्री की एमए की डिग्री भी फर्जी, केजरीवाल ने जताया संदेह!

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की कोई डिग्री नहीं है। उन्होंने डीयू से बीए नहीं किया है। इस बाबत आज मुख्यमंत्री ने डीयू के वाइस चांसलर योगेश त्यागी को खत लिखकर डिग्री का सच सामने लाने की गुजारिश की है।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की BA वाली डिग्री को बताया फर्जी

डीयू के वीसी को खत लिखकर केजरीवाल ने बीए की डिग्री को सार्वजनिक करने की बात कही है। उन्होंने खत में लिखा है, 'इस देश के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके प्रधानमंत्री कितने पढ़े हुए हैं? और प्रधानमंत्री की डिग्री पर इतने गंभीर आरोप लगते हैं तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।'

खत में उन्होंने इस संदर्भ में आगे लिखा है, 'इन दस्तावेजों की हिफाजत के लिए उचित कदम उठाएं। बेहतर होगा कि ये दस्तावेज तुरंत वेबसाइट पर डाले जाएं।'

...तो पीएम की एमए की डिग्री भी फर्जी

अरविंद केजरीवाल ने बीए की डिग्री के बहाने एमए की डिग्री पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने खत में लिखा है, 'यह बेहद गंभीर विषय है। क्योंकि गुजरात विश्वविद्यालय का कहना है कि उन्होंने वहां से एमए किया है। अगर उन्होंने बीए ही नहीं किया तो उन्हें एमए में दाखिला कैसे मिल गया।? इससे संदेह पैदा होता है। तब तो एमए की डिग्री भी फर्जी है।'

डीयू के रिकॉर्ड में नहीं है नरेंद्र मोदी का नाम

केजरीवाल के खत के मुताबिक, 'कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कोई डिग्री हासिल नहीं की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में न ही उनका एडमिशन फॉर्म है, न ही मार्कशीट है और न ही डिग्री की जानकारी है। और न ही अन्य रिकॉर्ड में उनका नाम है?'

मुख्यमंत्री ने एक अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए लिखा है, 'प्रधानमंत्री की डिग्री सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कोई भी एक्सीडेंट हो सकता है। इससे यह शक पैदा होता है कि क्या अब एक्सीडेंट करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए भूमिका बनाई जा रही है?'

एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी पर बड़ा आरोप लगायाथा। केजरीवाल ने कहा था कि पीएम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने से बीए नहीं की है, यूनिवर्सिटी के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम की डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया है। क्यों? मेरी जानकारी है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कोई बीए नहीं की है। यूनिवर्सिटी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। कुछ अखबारों में छपी पीएम की डिग्री फर्जी है।"

'आप' का आरोप पीएम की बीए की डिग्री फर्जी

दरअसल सीएम केजरीवाल के पीएम मोदी पर इस हमले से पहले आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि पीएम मोदी की बीए की डिग्री फर्जी है और वो कभी दिल्ली विश्वविद्यालय में नहीं पढ़े।

'बीए की डिग्री फर्जी तो एमए कैसे किया'

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारीयों से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद कहा, "मोदी जी की डिग्री फर्जी है। अखबार में दिखाई गई डिग्री फर्जी है। ना मोदी जी का यहां कभी एडमिशन हुआ, ना वो कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़े और जब उनकी बीए की डिग्री ही फर्जी है, तो वो किसी यूनिवर्सिटी से एमए कैसे कर सकते हैं।'

'आप' नेता डिग्री देखने यूनिवर्सिटी गए थे

दरअसल बीते हफ्ते केंद्रीय सूचना आयोग ने पीएम मोदी की बीए की डिग्री की जानकारी केजरीवाल को देने का आदेश दिया था, लेकिन जब जानकारी केजरीवाल को नहीं मिली तो पार्टी के नेता केजरीवाल की आधिकारिक चिट्ठी लेकर पीएम मोदी की डिग्री देखने यूनिवर्सिटी पहुंचे।

करीब एक घंटे की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी नेता बाहर आए और आशीष खेतान ने कहा, "केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के बावजूद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हमें रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया और कहा कि आप पीएमओ से जानकारी ले लीजिए।"

chat bot
आपका साथी