कोरोना के सर्वाधिक 1298 नए मामले

- 497 मरीजों को मिली छुट्टी अब तक 9243 मरीज हुए ठीक - अभी 12573 सक्रिय मरीज मृतकों की संख्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:17 PM (IST)
कोरोना के सर्वाधिक 1298 नए मामले
कोरोना के सर्वाधिक 1298 नए मामले

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

राजधानी में कोरोना के मामलों में अभी कमी होती नहीं दिख रही है। मंगलवार को कोरोना के 1298 नए मामले आए। यह एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आकड़ा है। हालांकि पिछले 24 घटे में कोरोना से पीड़ित 497 लोग ठीक भी हुए हैं। बहरहाल, चिंताजनक यह है कि मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 33 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें से 11 मरीजों की मौत 31 मई को हुई थी। वहीं अन्य मरीजों की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 22,132 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 9243 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 556 पहुंच गई है। अभी 12,573 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

वेंटिलेटर पर हैं 92 मरीज : मामले बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों और आइसीयू में भी मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में 2819 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें से 92 मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं। पहली बार इतने मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे जाने की बात समाने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में 302 वेंटिलेटर की सुविधा है। जिसमें से अभी 210 वेंटिलेटर खाली है। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 187 व कोविड केयर सेंटर में 1320 मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 7461 मरीज अपने घर में रहकर इलाज करा रहे हैं।

एक सप्ताह में आए 7668 मामले

पिछले एक सप्ताह में 7668 मामले आए हैं। 31 मई को 1295 मामले आए थे। इसके बाद एक जून को 990 मामले आए थे लेकिन एक बार फिर 31 मई का रिकॉर्ड कोरोना ने तोड़ दिया है।

एक सप्ताह में कोरोना मामले

27 मई- 792

28 मई- 1024

29 मई- 1106

30 मई- 1163

31 मई- 1295

1 जून- 990

2 जून- 1298

कुल- 7668

chat bot
आपका साथी