CBSE Result : दिल्ली रीजन में 12709 छात्रों को मिला परफेक्ट 10

सीबीएसई के हाईस्‍कूल के नतीजों में दिल्ली रीजन में इस बार निश्चित रूप से 12709 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट 10 स्कोर हासिल किया है। पिछले साल की तूलना में 1.31 फीसद ज्यादा है। परीक्षा में कुल 289764 छात्र बैठा था।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 06:48 PM (IST)
CBSE Result : दिल्ली रीजन में 12709 छात्रों को मिला परफेक्ट 10

नई दिल्ली । सीबीएसई के हाईस्कूल के नतीजों में दिल्ली रीजन में इस बार निश्चित रूप से 12709 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट 10 स्कोर हासिल किया है। पिछले साल की तूलना में 1.31 फीसद ज्यादा है। परीक्षा में कुल 289764 छात्र बैठा था।

सरकारी स्कूलों ने पिछले वर्ष की तरह ही पांच कैटिगरी में से चौथा नंबर पाया है। यहां पर परफॉर्मेंस की गिरावट है। इस साल सरकारी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 89.13 है, जबकि यह पिछले साल 95.82 रही थी।

गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों का रिजल्ट गिरा

दिल्ली रीजन में इस बार जेएनवी की परफॉर्मेंस परफेक्ट रही है, पास पर्सेंटेज 100 रहा। इसके बाद केंद्रीय विद्यायल संगठन का पास पर्सेंटज 99.52, इंडिपेंडेंट स्कूलों का 95.43, सरकारी स्कूलों का 89.13 और इसके बाद गर्वनमेंट ऐडेड 83.56 फीसद रहा। 2015 में दिल्ली रीजन में सरकारी स्कूलों की पास पर्सेंटेज 95.82 थी, ऐसे में रिजल्ट में 6.69 फीसद की गिरावट ज्यादा है।

गवर्नमेंट ऐडेड का भी पास पर्सेंटेज भी 6.85 फीसद घटी है, पिछले साल यह 90.41 फीसद था। इंडिपेंडेंट स्कूलों 1.94 फीसद की गिरावट आई है, लेकिन जेएनवी की परफॉर्मेंस में .7 फीसद और सेंट्रल स्कूलों में .04 फीसद का इजाफा हुआ है।

इस बार पूरे देश में सरकारी स्कूलों की परफॉर्मेंस काफी नीचे गई है। पूरे 10 रीजन में सरकारी स्कूल, गवर्नमेंट ऐडड, जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), इंडिपेंडेंट, केंद्रीय विद्यालय संगठन और सेंट्रल तिब्बतन स्कूल कैटिगरी में सरकारी स्कूल 86.61 फीसद के साथ सबसे पीछे रहे हैं। दिल्ली रीजल्ट में पांच कैटिगरी में रिजल्ट नापा गया है, यहां तिब्बतन स्कूल नहीं हैं।

फिजिकली चैलेंज्ड में दिल्ली पीछे

10 रीजन में फिजिकली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स के रिजल्ट में दिल्ली काफी पीछे रहा है। दिल्ली 9वें नंबर पर है और उसके पीछे गुवाहाटी रीजन है। हालांकि, स्कूलों में पूरी सुविधाएं नहीं मिलने और सही पॉलिसी की भारी कमी के बावजूद फिजिकली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 95.18 फीसद रहा है।

इस साल 3504 फिजिकली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स ने 10वीं का एग्जाम दिया। इनमें 262 को आंखों की दिक्कत, 303 को हेयरिंग इम्पेयर्ड, ऑर्थोपेडिक बीमारी से 1351 स्टूडेंट्स जूझ रहे हैं। 173 स्पैस्टिक, 1306 को डायलेक्सिया है और 101 ऑटिस्टिक हैं। सबसे अच्छा रिजल्ट 99.75 फीसद तिरुवनंतपुरम का रहा।

इसके बाद मद्रास का पास पर्सेंटेज 98.55 फीस, भुवनेश्वर का 97.90% रहा। देहरादून का 96.74%, अजमेर रीजन का 96.61%, चंडीगढ़ का 96.53 फीसद, पटना का 96.47 फीसद, इलाहाबाद का 93.79 फीसद रहा। इन सब के बाद दिल्ली का पास पर्सेंटेज 90.44 फीसद है। आखिर में गुवाहाटी का रिजल्ट 84.21 फीसद है।

chat bot
आपका साथी