अफवाह निकली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर

दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की खबर महज अफवाह निकली है। विमान में जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल जांच एजेंसियों ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स की

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2016 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2016 05:35 PM (IST)
अफवाह निकली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर

नई दिल्ली। दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की खबर महज अफवाह निकली है। विमान में जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल जांच एजेंसियों ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स की खोजबीन शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट 9W 260 में बम की खबर मिलने के बाद उसे रोक दिया गया। विमान में सवार 104 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालने के बाद बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक किसी ने कॉल करके सूचना दी कि विमान में सीट के नीचे एक बॉक्स है। कॉल करने वाले ने कहा, हैप्पी रिपब्लिक डे।

chat bot
आपका साथी