भाटी माइंस में सूअर ने 20 दिन की बच्ची को मार डाला

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : भाटी माइंस इलाके में शुक्रवार सुबह एक सूअर ने 20 दिन की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2017 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2017 09:57 PM (IST)
भाटी माइंस में सूअर ने 20 
दिन की बच्ची को मार डाला
भाटी माइंस में सूअर ने 20 दिन की बच्ची को मार डाला

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : भाटी माइंस इलाके में शुक्रवार सुबह एक सूअर ने 20 दिन की बच्ची को मार डाला। घटना के वक्त बच्ची की मां उसे दूध पिला रही थी, तभी पीछे से सूअर आया और बच्ची को अपने मुंह में दबाकर भाग गया। मासूम को उसके चंगुल से मुक्त कराने के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची के पिता का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सूअर पाल रखे हैं उससे कई बार शिकायत की गई थी कि सूअर परेशान कर रहे हैं, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि सूअर पालने वाले व्यक्ति के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार राजपाल (28) परिवार के साथ संजय कॉलोनी, भाटी माइंस इलाके में रहते हैं। परिवार में पत्नी पूजा और दो छोटे बेटे हैं। 20 दिन पहले उनकी एक बेटी हुई थी जिसका नाम पुष्पा रखा था। पूजा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बेटी को घर के बाहर दूध पिला रही थी, तभी एक सूअर आया और बच्ची को मुंह में दबाकर भागने लगा। पूजा ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बच्ची को सूअर से मुक्त कराने में जुट गए। इस बीच सूअर ने बच्ची को कई बार जमीन पर पटक दिया और दांतों से उस पर वार भी किया। किसी तरह लोगों ने बच्ची को उसके चंगुल से मुक्त कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सूअरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पहले भी सूअर बच्चों पर हमला कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी