आप उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगी लांबा

जासं. नई दिल्ली चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह अकेले ही प्रचार करते हुए मतदाताओं से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील करेंगी। वहीं 9 या 10 मई को एक जनसभा के माध्यम से वह अपने समर्थकों और चांदनी चौक के लोगों की दिशा तय करते हुए बताएंगी कि उन्हें कहां मतदान करना है। उन्होंने कहा कि यह आप या कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी हो सकता है। जो भाजपा को टक्कर देता दिखाई पड़ेगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 09:49 PM (IST)
आप उम्मीदवार के पक्ष में 
प्रचार नहीं करेंगी लांबा
आप उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगी लांबा

जासं, नई दिल्ली: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह अकेले ही प्रचार करते हुए मतदाताओं से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील करेंगी। वहीं, 9 या 10 मई को एक जनसभा के माध्यम से वह अपने समर्थकों और चांदनी चौक के लोगों की दिशा तय करते हुए बताएंगी कि उन्हें कहां मतदान करना है। यह आप या कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी हो सकता है। जो भाजपा को टक्कर देता दिखाई पड़ेगा, उसके पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। चांदनी से आप के उम्मीदवार पंकज गुप्ता हैं।

लांबा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार अनदेखी के कारण यह फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल द्वारा ट्वीट कर दूसरे राज्यों से कार्यकर्ताओं के दिल्ली में आकर प्रचार-प्रसार करने की अपील पर कटाक्ष करते हुए कहा आज जब हमारी दिल्ली में सरकार है। 66 विधायक हैं। नगर निगम पार्षद हैं। 3 राज्यसभा सांसद हैं, फिर भी देश भर के कार्यकर्ताओं को दिल्ली आने की अपील करनी पड़ रही है। यह सार्वजनिक मंच से अपील करना दिल्ली इकाई की कमजोरी को दिखाता है।

पिछले वर्ष दिसंबर में सिख दंगा मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न लेने के विधानसभा में रखे गए कथित प्रस्ताव के विरोध के बाद से ही लांबा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में तनातनी चल रही है। उन्होंने दुखी मन से कहा कि पिछले 4 महीनों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक मुझसे बात करना जरूरी नही समझा है।

chat bot
आपका साथी