जोखिम भरा है इन मार्गो से आना-जाना

By Edited By: Publish:Fri, 17 Aug 2012 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2012 10:44 PM (IST)
जोखिम भरा है इन मार्गो से आना-जाना

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : चंद्रनगर व उसके आसपास के इलाकों में मार्गो पर अवैध रूप से बस स्टाप बन गए हैं। इसके चलते आए दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। सार्वजनिक वाहनों की बेतरतीब लंबी कतार लगने से इलाके की यातायात व्यवस्था भी चौपट हो रही है, वहीं दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही से जरा सा व्यवधान भी जाम की शक्ल ले लेता है।

रामनगर, गोपाल पार्क व चंद्रनगर मार्केट में बेतरतीब तरीके से भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। इस वजह से सार्वजनिक वाहनों को रुकने का सुनिश्चित स्थान न होने से अन्य वाहन बीच सड़क पर कहीं भी रुक कर सवारी बैठाने लगते हैं। संकरा मार्ग होने के चलते अक्सर जाम लगा रहता है। ग्रामीण सेवा व फीडर सेवा चालकों की मनमानी के चलते कई जगह तो अवैध रूप से बस स्टाप भी बन गए हैं। यहीं नहीं, कई बार लोडेड ट्रक भी घंटों खड़े रहते हैं। इससे वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। ग्रामीण सेवा चालक तो सड़क पर आड़े-तिरछे कहीं भी खड़े होकर सवारियों को बैठाने लग जाते हैं। पीछे से आ रहे दूसरे वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। लगातार वाहनों के अवरोध होने के चलते हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो जाम की स्थिति में यातायात पुलिस भी नदारद रहते हैं। कई बार शिकायत के बाद कार्रवाई होती है पर स्थायी समस्या का समाधान नहीं होता। इस बारे में पूर्वी जिले के एसीपी यातायात अमरीक सिंह का कहना है कि मुहिम चलाकर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर शिंकजा कसा जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी