सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि तुम पर हमें नाज है

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 11:30 PM (IST)
सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि तुम पर हमें नाज है
सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि तुम पर हमें नाज है

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12 वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली सरकार के स्कूलों से टॉप करने वाले छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान टॉपर्स के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि हमें तुम पर नाज है। आप लोग रियल हीरो हैं। आप खूब तरक्की करें। उन्होंने बच्चों से परीक्षा की तैयारियों के दौरान उनके अनुभवों की जानकारी ली। जिसमें बच्चों ने अपने अपने अनुभव बताए कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की है और परीक्षा की तैयारी की है। एक विद्यार्थी ने बताया कि उसके पापा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। एक छोटी सी दुकान है। उससे परिवार चलता है। एक विद्यार्थी के परिवार कच्ची कालोनी में रहता है। उसकी मां ने बताया कि घर में इंवर्टर नहीं है। बिजली नहीं होने पर उनके बच्चे ने मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि टॉप करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार शुरू किए जाने पर सरकार विचार कर रही है।

chat bot
आपका साथी