आत्महत्या कर दिल्ली पुलिस के सिपाही को ठहराया जिम्मेदार

जासं, बाहरी दिल्ली : मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार की सुबह जीटीबी मेट्रो स्टेशन की सीढि़यों पर एक व्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 11:42 PM (IST)
आत्महत्या कर दिल्ली पुलिस के सिपाही को ठहराया जिम्मेदार
आत्महत्या कर दिल्ली पुलिस के सिपाही को ठहराया जिम्मेदार

जासं, बाहरी दिल्ली : मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार की सुबह जीटीबी मेट्रो स्टेशन की सीढि़यों पर एक व्यक्ति अचेतावस्था मिला। सूचना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जीटीबी मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या तीन की सीढि़यों पर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह टीबी का मरीज भी था।

सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के सिपाही का उसकी बीबी से अवैध संबंध है। सिपाही ने उसकी बीवी को अलग कमरा भी दिला रखा है। बार-बार मना करने के बाद भी वह उसकी ¨जदगी दूर नहीं जा रहा। इतना ही नहीं, उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता था। मामले को कश्मीरी गेट मेट्रो थाना पुलिस को को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी