जेएनयू प्रकरण में 6 छात्र-छात्राओं से स्पेशल सेल ने की पूछताछ

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गत नौ फरवरी को लगे देशविरो

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:27 PM (IST)
जेएनयू प्रकरण में 6 छात्र-छात्राओं 
से स्पेशल सेल ने की पूछताछ

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गत नौ फरवरी को लगे देशविरोधी नारों के मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल की टीम ने बृहस्पतिवार को जेएनयू जाकर 6 छात्र-छात्राओं से चार घंटे तक पूछताछ की।

नौ फरवरी की रात संसद हमले के दोषी अफजल गुरुकी बरसी पर जेएनयू में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें जेएनयू के सभी वामपंथी छात्र सगठनों, वामपंथी विचार धारा के प्रोफेसरों व अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया था। जेएनयू प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं देने के बावजूद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देशविरोधी नारे लगाए गए थे। स्पेशल सेल की टीम ने ऐश्वर्या अधिकारी, गार्गी अधिकारी समेत छह छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। ऐश्वर्या व गार्गी दोनों सगी बहनें हैं। ऐश्वर्या जेएनयू की जीएसकैश समिति की अध्यक्ष है। सेल की तीन इंस्पेक्टरों की टीम बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे जेएनयू पहुंची थी। वहां एडमिन ब्लॉक में बुलाकर इनसे शाम छह बजे तक पूछताछ की गई। सेल के अधिकारियों ने उनसे पूछा कि क्या वह किसी के बुलाने पर कार्यक्रम में गए थे या अपनी मर्जी से शरीक हुए थे। उन पर देशविरोधी नारे लगाने के लिए दबाव डाला गया या उन्होंने मर्जी से नारे लगाए। कौन-कौन से नारे लगाए गए थे। उन्होंने मौके पर किन-किन को देखा जो देशविरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। इससे पहले स्पेशल सेल ने तीन-चार दिनों तक जेएनयू जाकर रजिस्ट्रार, आरोपी छात्रों व अन्य से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की थी कि देशविरोधी कार्यक्रम आयोजित करने के किए कन्हैया व अन्य ने क्या तरीके अपनाए थे। स्पेशल सेल ने सभी के बयान दर्ज किए थे।

chat bot
आपका साथी