लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर बढ़ा दबाव

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मुद्दे

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 08:11 PM (IST)
लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर बढ़ा दबाव

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भाजपा विधायकों के साथ मुलाकात की। भाजपा विधायकों ने उनसे दिल्ली में अविलंब लोकायुक्त की नियुक्ति करने और चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। गृह मंत्री ने भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उपराज्यपाल नजीब जंग से इन दोनों ही मामलों में रिपोर्ट मांगेंगे।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि लोकायुक्त नियुक्त नहीं किए जाने से दिल्ली में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है। गुप्ता ने उन्हें यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी के 24 विधायकों पर तलवार लटक रही है। इनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी वजह से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर रहे हैं कि इससे कहीं उनके विधायकों पर आंच न आए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने तीनों नगर निगमों की खराब वित्तीय स्थिति के मद्देनजर तत्काल चौथे वित्त आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विधायक ओमप्रकाश शर्मा व जगदीश प्रधान भी शामिल रहे। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की अगुआई में हाल ही में प्रदेश कांग्रेस ने लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। माकन ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायकों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। पार्टी ने इन सभी विधायकों के खिलाफ लगे आरोपों का ब्योरा भी पेश किया था। बता दें कि दिल्ली में लोकायुक्त की कुर्सी करीब डेढ़ साल से खाली है। जस्टिस मनमोहन सरीन के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं की जा सकी है। नियमानुसार यह कुर्सी छह महीने से ज्यादा नहीं खाली रखी जा सकती। समझा जा रहा है कि पिछले एक साल तक दिल्ली में कायम रही राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति के मद्देनजर ही यह कुर्सी खाली पड़ी हुई है।

chat bot
आपका साथी