परेड ग्राउंड के पास खाली पड़ी जमीन पर अवैध पार्किग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जामा मस्जिद स्थित परेड ग्राउंड की भूमिगत पार्किग के पास खाली पड़ी जमीन प

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 11:48 PM (IST)
परेड ग्राउंड के पास खाली 
पड़ी जमीन पर अवैध पार्किग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जामा मस्जिद स्थित परेड ग्राउंड की भूमिगत पार्किग के पास खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। इससे निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर की स्थायी समिति में मामला उठाए जाने के बाद अब इस जमीन पर माल ढ़ोने वाली गाड़ियों की पार्किग बनाने की बात की जा रही है। हालांकि पार्किंग की इस योजना का विरोध भी हो रहा है। लाभकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र बब्बर ने बताया कि निगम के नक्शे के अनुसार जिस स्थान पर आरपी सेल ने पार्किग बनाने का प्रस्ताव रखा है वो कानून के हिसाब से सही नहीं है। उस स्थान के नक्शे के अनुसार यह वो क्षेत्र है जो नियमों के अनुसार छोड़ा जाना चाहिए था। लेकिन उस स्थान पर आज भी पार्किग की जा रही है और निगम को इससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। निगम के अनुसार इस स्थान पर बसों और ट्रकों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी । अगर यह योजना पास हो गई तो इससे वहां रहने वाले लोगों को जाम से दो चार होना पड़ेगा। यह बिल्डिंग बायलॉज के भी खिलाफ है। निगम द्वारा जारी किए गए नक्शे में साफ है कि उस जमीन पर कोई पार्किग नहीं बनाई जा सकती है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी