निवेशकों से करोड़ों की ठगी में दो निदेशक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 1500 निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोप मे

By Edited By: Publish:Fri, 20 Feb 2015 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 20 Feb 2015 09:35 PM (IST)
निवेशकों से करोड़ों की ठगी में दो निदेशक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 1500 निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में विघ्नेश्वरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संजय कुमार दाहिया (36) एवं दारयावो सिंह (79) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन, होंडा एकार्ड कार बरामद की है। आर्थिक अपराध शाखा के उपायुक्त मंगेश कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की दोनों निदेशक द्वारका सेक्टर 23 ए में एक रिजार्ट में छिपे हुए हैं। छापेमारी कर आदित्य एंक्लेव सेक्टर 23 ए स्थित रिजार्ट के कमरा नंबर 102 से दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कंपनी ने दो व्यावसायिक प्रोजेक्ट लांच किए थे। इनमें से एक सेक्टर 8 मानेसर गुड़गांव, जबकि दूसरा सेक्टर 74 गुड़गांव में लांच किया गया। दोनों योजनाओं में करीब 1500 लोगों ने निवेश किए थे। आर्थिक अपराध शाखा को अब तक 650 निवेशकों से 260 करोड़ रुपये ठगे जाने की शिकायत मिली है। शिकायतों में कहा गया कि सुनील दाहिया, संजय दाहिया एवं दारयावो सिंह अखबारों के जरिए विज्ञापन देते थे। विज्ञापन देख निवेशक आकर्षित हुए और करोड़ों रुपये निवेश किए। आज तक प्रोजेक्ट न तो पूरे हुए और न ही किसी को पैसे वापस लौटाए गए। गत वर्ष 30 अक्टूबर को सुनील दाहिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। संजय कुमार एवं दारयावो सिंह को इस वर्ष 20 जनवरी को आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज ठगी के मामले में साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।

chat bot
आपका साथी