रंगीन मेट्रो ने भरी रफ्तार

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पहली बार विज्ञापन से रंगीन मेट्रो ट्रेन ने रफ्तार भरी। इसका परिचालन ब्लू ल

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 03:32 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 12:29 AM (IST)
रंगीन मेट्रो ने भरी रफ्तार

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पहली बार विज्ञापन से रंगीन मेट्रो ट्रेन ने रफ्तार भरी। इसका परिचालन ब्लू लाइन पर किया गया जो द्वारका से वैशाली के लिए रवाना हुई। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए मेट्रो कोच के बाहरी हिस्से पर भी विज्ञापन लगाने की योजना शुरू की है। डीएमआरसी ने तय किया है कि शुरुआत में 15 मेट्रो ट्रेन की कोच के बाहरी हिस्से पर विज्ञापन लगाए जाएंगे। इसमें सात ट्रेन जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर रूट पर चलेंगी और आठ ट्रेन ने द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली रूट पर चलेंगी। जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर लाइन पर अगले सप्ताह विज्ञापन से रंगीन मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। फिलहाल सिर्फ छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन पर ही विज्ञापन लगाए गए हैं। डीएमआरसी ने विज्ञापन लगाने के लिए दो एजेंसियों को ठेका दिया है। जो विज्ञापन के बदले डीएमआरसी को वार्षिक लाइसेंस शुल्क का भुगतान करेंगी। गौरतलब है कि पहले मेट्रो कोच के अंदर ही विज्ञापन होता था।

chat bot
आपका साथी