धोखाधड़ी मामले में प्रणव अंसल को समन जारी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:16 PM (IST)
धोखाधड़ी मामले में प्रणव अंसल को समन जारी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : रीयल एस्टेट व्यवसायी सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया है। महानगर दंडाधिकारी भावना कालिया ने प्राइम मैक्सी माल मैनेजमेंट प्रा.लि. के एमडी प्रणव को 30 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि सुनील मंगल ने अदालत में एक याचिका दायर की है। वह शापिंग मॉल के प्रमोशन व विज्ञापन का काम देखता था। प्रणव से उसकी जान-पहचान थी। प्रणव ने उसे अपनी कंपनी में सितंबर 2001 में निदेशक नियुक्त किया था। मई 2005 में प्रणव ने उससे समझौता किया कि कंपनी के विज्ञापन से बढ़े हुए रिवेन्यू का 9 फीसद हिस्सा उसे दिया जाएगा। शुरुआत में हौजखास निवासी मंगल को मासिक तौर पर पैसा दिया गया, लेकिन बाद में पैसा देना बंद कर दिया गया। इससे उसका 40.46 करोड़ रुपये बकाया हो गए। बाद में उसे यह पैसा लौटाने से इन्कार कर दिया गया। सुनील ने प्रणव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी