India vs West Indies World Cup 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान मैनचेस्टर में ऐसा होगा मौसम

India vs West Indies Manchester Weather Cricket World Cup 2019 सोमवार से यहां हल्की-हल्की बारिश हो रही है और इसी कारण इंडिया मंगलवार को मैदान में अभ्यास नहीं कर पाई।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 12:22 PM (IST)
India vs West Indies World Cup 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान मैनचेस्टर में ऐसा होगा मौसम
India vs West Indies World Cup 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान मैनचेस्टर में ऐसा होगा मौसम

नईदिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies ICC World Cup 2019 Weather Update: बारिश के कारण मौजूदा विश्व कप के चार मुकाबले बिना रिजल्ट के ही खत्म हुए जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को अफगानिस्तान को हराने के बाद रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गई थी। सोमवार से यहां हल्की-हल्की बारिश हो रही है और इसी कारण टीम इंडिया मंगलवार को मैदान में अभ्यास नहीं कर पाई और उसे इंडोर अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मैनचेस्टर में बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को यहां बारिश की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में भारत और वेस्टइंडीज मुकाबले के आयोजन में बारिश की दखल अंदाजी फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है।

India vs West Indies World Cup 2019: ऑनलाइन ऐसे देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला

चलेंगी हवाएं
शुक्रवार को मैनचेस्टर में मौसम साफ रहेगा। वहीं मैनचेस्टर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। 15 से 225 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही बारिश आने की एक फीसदी भी संभावना नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड में इस वक्त बारिश नहीं होती है। इंग्लैंड में इस सीजन में बारिश नहीं होती, लेकिन इस विश्व कप में चार मैच बारिश की वजह से धुल चुके हैं।

पिच में होगी नमी
मैच वाले दिन भले ही बारिश न हो, लेकिन एक दिन पहले बारिश की संभावना है। रात में बारिश होने पर पिच में नमी हो सकती है। इससे पहले भी अभ्यास के दौरान बारिश हो चुकी है। ऐसे में पिच में नमी हो सकती है। नमी की वजह गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

इसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।   


जागरण ऐप पर शुरू हो गया है 
क्रिकेट क्विज कांटेस्ट । रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

Andrioid 
 फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 

Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी