ICC world cup 2019 SL vs Aus: ओवल में श्रीलंका का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से

ICC world cup 2019 कंगारू टीम काफी मजबूत है और श्रीलंका का जीत पाना मुश्किल ही लगता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 10:04 PM (IST)
ICC world cup 2019 SL vs Aus: ओवल में श्रीलंका का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से
ICC world cup 2019 SL vs Aus: ओवल में श्रीलंका का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से

लंदन, प्रेट्र। बारिश की वजह से दो मैच धुलने के बाद श्रीलंका की टीम जब शनिवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो वह इस मैच में अपना सब कुछ झोक देना चाहेगी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की गहराई को भेद पाना उसके लिए काफी मुश्किल चुनौती होगी।

श्रीलंका ने चार जून के बाद से विश्व कप का कोई भी मैच नहीं खेला है। उसे बारिश की वजह से बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। 1996 में खिताब जीतने वाली उपमहाद्वीप की यह टीम चार मैचों में एक जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसे एकमात्र जीत बारिश से प्रभावित अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली।

दूसरी ओर, गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को रोक पाना दूसरी टीमों के लिए अब तक मुश्किल साबित हुआ है। उसे अब तक खेले चार मैचों में से इकलौती हार भारत के खिलाफ मिली है। अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर बेहतरीन फॉर्म में हैं। बेशक वार्नर अपना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 111 गेंदों पर 107 रनों की जोरदार पारी खेली थी। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल के प्रतिबंध से लौटने के बाद वह वार्नर का पहला शतक था और अब वह और आजादी के साथ खेल सकते हैं। वहीं कप्तान आरोन फिंच पिछले चार मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। उधर श्रीलंका को उम्मीद है कि उसके चोटिल गेंदबाज नुवान प्रदीप शनिवार को मैदान में उतरेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी