ICC World Cup 2019 Point Table: श्रीलंका की एक जीत के बाद ऐसे बदला सेमीफाइनल का समीकरण!

ICC WC 2019 Point Tableडिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि भारत और न्यूजीलैंड सिर्फ एक जीत से दूर हैं। वहीं चौथी टीम पर मुहर लगना अभी बाकी है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 10:29 AM (IST)
ICC World Cup 2019 Point Table: श्रीलंका की एक जीत के बाद ऐसे बदला सेमीफाइनल का समीकरण!
ICC World Cup 2019 Point Table: श्रीलंका की एक जीत के बाद ऐसे बदला सेमीफाइनल का समीकरण!

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Point Table: सेमीफाइनल की जंग लगातार कड़ी होती जा रही है। वह कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि भारत और न्यूजीलैंड सिर्फ एक जीत से दूर हैं। वहीं चौथी टीम पर मुहर लगना अभी बाकी है। 

रविवार को भारत की इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ गईं। हालांकि अब भी उसका सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन नहीं है। पाकिस्तान को बस अब बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी है और फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले के नतीजा का इंतजार करना है। 

वहीं, सोमवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जीत तो दर्ज की लेकिन इसके बावजूद अब श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होती दिख रही है। इस जीत के साथ श्रीलंका के आठ प्वॉइंट्स हो गए हैं, जबकि उसका एक मैच अभी बचा है। अगर श्रीलंका अगला मुकाबला जीत भी जाती है तो वह 10 अंक से ज्यादा हासिल नहीं कर सकती। भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अभी दो-दो मैच खेलने हैं।

 

सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिलीं लेकिन पिछले मैचों में इन बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं आया है। वॉर्नर, फिंच और शाकिब अब भी टॉप-3 में बने हुए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट

हालांकि, सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में जरूर एक बदलाव हुआ है। मलिंगा ने अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह 12 विकेट के साथ टॉप-10 की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वहीं, भारत की तरफ से मोहम्मद शमी अभी तक सिर्फ 3 मैचों में 13 विकेट हासिल कर छठे स्थान पर हैं।

chat bot
आपका साथी