ICC World Cup 2019 Ind vs NZ Match Prediction: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम की जीत पक्की!

ICC World Cup 2019 India vs New Zealand अभी तक हुए मुकाबलों में इन दोनों ही टीमों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 01:38 PM (IST)
ICC World Cup 2019 Ind vs NZ Match Prediction: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम की जीत पक्की!
ICC World Cup 2019 Ind vs NZ Match Prediction: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की टीम की जीत पक्की!

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 India vs New Zealand: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड जोरदार भिड़ंत के लिए तैयार हैं। यह मैच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अजय रही हैं। न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच जीते हैं तो वहीं, भारत ने भी दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। सामने वाली टीम पर इन दोनों ही टीमों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। 

हाल ही में कीवी टीम से हारा है भारत
वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था। हालांकि, उस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची ही थी और वहां के हालात को समझ रही थी। इस मैच के बाद से कोहली की टीम ने एक भी हारा नहीं है।   

धवन की गैरमौजूदगी में ऐसा हो सकता है बैटिंग ऑर्डर
शिखर धवन चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप के अगले तीन से चार मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब तक मिडिल ऑर्डर में खेल रहे केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेज सकती है। वहीं, विजय शंकर नम्बर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया को शिखर धवन की कमी बेहद खलेगी लेकिन, उनकी जगह खेलने वाले केएल राहुल भी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।  

भारत के सामने होगी कीवी गेंदबाजों की बड़ी चुनौती
ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करे या बाद में, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी न्यूजीलैंड के ओपनिंग गेंदबाजों की। रोहित और राहुल को शुरुआती ओवर्स और पॉवरप्ले के दौरान इन गेंदबाजों का धैर्य से सामना कर स्कोरबोर्ड पर लगातार रन जोड़ने होंगे। जिसके बाद विराट कोहली, धौनी और पांड्या जैसे खिलाड़ियों के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अब तक हुए मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अपनी भूमिका में खरे उतरे हैं।

टीम इंडिया की जीत पक्की
वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड ने जहां श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीमों को हराया है वहीं, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को पटखनी दी है। ऐसे में भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा।    

इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं। 

शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।


Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी