ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Afghanistan Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है बांग्लादेशी टीम

ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Afghanistan Playing XI आइए जानते हैं कि किन प्लेयर्स को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 07:30 AM (IST)
ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Afghanistan Playing XI: अफगानिस्तान  के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है बांग्लादेशी टीम
ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Afghanistan Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है बांग्लादेशी टीम

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Bangladesh vs Afghanistan Playing XI: विश्व कप का 3वां मैच ऐसी दो टीमों के बीच खेला जाना है, जो उत्साह से भरी हुईं हैं। बांग्लादेश की टीम जहां वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को हरा कर आ रही हैं, तो अफगानिस्तान की टीम ने भी भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। यह मैच सोमवार यानि आज दोपहर तीन बजे से साउथैप्टन के रोज बॉउल स्टेडियम पर खेला जाएगा। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ कमजोर नजर आ रही है। उसे अभी तक विश्व कप एक भी जीत हासिल नहीं हुई है।

बांग्लादेश इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हरा चुकी है। टीम के कई खिलाड़ी फॉर्म हैं। खासकर बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखा है। इस विश्व कप सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफ़िकुर रहीम और मशरफे मोर्तज़ा के बल्ले से रन निकाला है। वहीं, बांग्लादेशी गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाद मोहम्मद नबी फॉर्म हैं। टीम के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में बाग्लांदेशी टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। आइए जानते हैं कि किन प्लेयर्स को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है।

बांग्‍लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर) , महमूदुल्लाह, लिटन दास, मशरफे मुर्तजा (कप्‍तान), मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, मोसाद्दिक हुसैन और मोहम्‍मद सैफुद्दीन। 

इसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।   

जागरण ऐप पर शुरू हो गया है 
 क्रिकेट क्विज कांटेस्ट । रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

Andrioid 
 फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 
Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी