खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने मियादाद पहुंचेंगे श्रीलंका

पूर्व कप्तान जावेद मियादाद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीबीसी] ने टी20 विश्व कप से पहले खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीलंका भेजा है। श्रीलंका जाने से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक [क्रिकेट] मियादाद ने पत्रकारों से कहा कि मैं वहां पर किसी तरह की कोचिंग देने के लिए नहीं जा रहा हूं।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Sep 2012 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2012 08:47 AM (IST)
खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने मियादाद पहुंचेंगे श्रीलंका

कराची। पूर्व कप्तान जावेद मियादाद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीबीसी] ने टी20 विश्व कप से पहले खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीलंका भेजा है। श्रीलंका जाने से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक [क्रिकेट] मियादाद ने पत्रकारों से कहा कि मैं वहां पर किसी तरह की कोचिंग देने के लिए नहीं जा रहा हूं। बल्लेबाजी कोच के तौर पर डेव व्हाटमोर, गेंदबाजी के लिए मुहम्मद अकरम और फील्डिंग के लिए जुलियन फाउंटेन टीम के साथ हैं। मेरा वहां जाने का मुख्य उद्देश्य खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करना और उनका मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी खिलाड़ी को कोई तकनीकी परेशानी है, तो वह मेरे पास सलाह के लिए आ सकता है। मियादाद 18 सितंबर को शुरू हो रही विश्व कप स्पद्र्धा से पहले ही श्रीलंका से लौट आएंगे। उन्हें इस तरह अचानक श्रीलंका भेजे जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पीसीबी ने कहा है कि मियादाद को वहां खिलाडि़यों से बातचीत के लिए और उन्हें विश्व कप के दबाव से निपटने में मदद करने के लिए भेजा गया है। मियादाद ने 124 टेस्ट मैच खेले हैं और पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच के तौर पर तीन बार सेवाएं दी हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी