देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं भज्जी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भारत की स्पिन गेंदबाजी को गुणवत्तापूर्ण बताते हुए टीम में दोबारा वापसी करने वाले हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भज्जी देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। भज्जी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के लीग मैच में 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Sep 2012 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2012 04:08 PM (IST)
देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं भज्जी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भारत की स्पिन गेंदबाजी को गुणवत्तापूर्ण बताते हुए टीम में दोबारा वापसी करने वाले हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भज्जी देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। भज्जी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के लीग मैच में 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।

विश्व के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज कुंबले ने कहा कि हरभजन सिंह और आर अश्विन दोनों दबाव के क्षण में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। भज्जी की अनुपस्थिति में भारत को अश्विन और प्रज्ञान ओझा के रूप में अच्छे स्पिन गेंदबाज मिले हैं। अमित मिश्रा, राहुल शर्मा और पीयुष चावल को भी लगातार अवसर मिलते रहने चाहिए।

पूर्व कप्तान ने कहा कि आप किसी स्पिनर की सही क्षमता तभी जान सकेंगे जब उसे सही मौका और समय देंगे। भारतीय स्पिन आक्रमण काफी मजबूत है क्योंकि अश्रि्वन और ओझा की जोड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हरभजन काफी कुशल और अनुभवी हैं। टीम में वापसी के बाद वह काफी अच्छा करेंगे। हरभजन के पास भारतीय क्रिकेट टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। यदि हरभजन देश के लिए अधिक से अधिक मैच खेलेंगे तो उनका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हो जाएगा।

कुंबले ने कहा कि वह नहीं मानते हैं कि हरभजन का प्रदर्शन टेस्ट मैच में खराब रहा है। भारत जब बाहर खेलने जाता है तो स्पिन गेंदबाजी ही आक्रामक विकल्प होती है। कुंबले के अनुसार अश्विन बहुत बुद्धिमान और दवाब में शांत रहने वाले गेंदबाज हैं। उनमें विकेट लेने की क्षमता है। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि एक जमे हुए बल्लेबाज का सामना कैसे करना है। किसी ने नहीं सोचा था कि वह टेस्ट मैच में सफल हो पाएंगे। सब उन्हें वनडे का गेंदबाज समझते थे। हाल ही में कीवी के खिलाफ टेस्ट सीरिज में उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है। ओझा को स्थिर गेंदबाज बताते हुए कुंबले ने कहा कि अश्विन के साथ उनकी अच्छी जोड़ी है। ओझा को आर्म बॉल पर काम करने की आवश्यकता है। भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में काफी विविधता है। मिश्रा क्लासिकल लेग स्पिनर हैं, पीयुष गुगली के माहिर हैं और राहुल की गेंदबाजी में स्थिरता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी