आइपीएल: कोलकाता को हराकर पहली जीत दर्ज़ करने पर होगी मुंबई की नज़र

आइपीएल 10 के सातवें मैच में रोहित शर्मा की मुंबई की टीम की मुकाबला गौतम गंभीर की कमान वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 08 Apr 2017 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Apr 2017 07:33 PM (IST)
आइपीएल: कोलकाता को हराकर पहली जीत दर्ज़ करने पर होगी मुंबई की नज़र
आइपीएल: कोलकाता को हराकर पहली जीत दर्ज़ करने पर होगी मुंबई की नज़र

नई दिल्ली, जेएनएन। मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को जब मैदान पर उतरेगी तो वह पुराने रिकॉर्ड के बारे में इस समय बिल्कुल नहीं सोच रही होगी क्योंकि कोलकाता ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच गुजरात को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मात दी।

कोलकाता ने अपने पहले मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस को 10 विकेट से मात देते हुए विजयी शुरुआत की। गुजरात ने कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा जिसे कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) और क्रिस लिन (नाबाद 93) की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था।

वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मात दी थी। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ हुए कुल 18 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है।

मुंबई पहले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर वापसी करने के लिए उतावली है। उसे सबसे ज्यादा राहत लसिथ मलिंगा के टीम से जुड़ने से मिली होगी जो पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ थे। मलिंगा के आने से टिम साउदी, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह को बल मिलेगा।

वहीं कोलकाता के कप्तान भी गेंदबाजों के अपने प्रदर्शन से खुश होंगे। उन्होंने गुजरात को उस विकेट पर 183 रनों पर रोक दिया जहां बल्लेबाज हावी हो सकते थे। कुलदीप ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। पहले मैच में हालांकि कोलकाता को अपने बल्लेबाजी आक्रमण को परखने का मौका नहीं मिला था क्योंकि सलामी जोड़ी ही मैच खत्म करके पवेलियन लौटी थी।

कोलकाता के पास हालांकि मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं मुंबई का बल्लेबाजी क्रम पहले मैच में नाकाम रहा था हालांकि अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने 30 रन जोड़ टीम को 180 का आंकड़ा पार करवाया था।मुंबई की सलामी जोड़ी जोस बटलर और पार्थिव पटेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले से नाकाम रहे थे। ऐसे में मुंबई को अपने बल्लेबाजी क्रम से कोलकाता के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

(संभावित टीमें)

मुंबई इंडियंस-  रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, अंबाती रायडु, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितिश राणा, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।


कोलकाता नाइट राइडर्स- गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और ट्रेंट बोल्ट।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी